भारत के एसैट परीक्षण से बढ़ सकता है चीन के साथ मुकाबला

Edited By Tanuja,Updated: 17 Apr, 2019 05:22 PM

india s asat test could escalate rivalry with china says us expert

भारत द्वारा गत महीने किया गया उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र परीक्षण स्पष्ट रूप से चीन के ओर लक्षित है और इससे नई दिल्ली की बीजिंग से मुकाबला सकता है...

वाशिंगटनः भारत द्वारा गत महीने किया गया उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र परीक्षण स्पष्ट रूप से चीन के ओर लक्षित है और इससे नई दिल्ली की बीजिंग से मुकाबला सकता है। एक अमेरिकी विशेषज्ञ ने यह आकलन करते हुए कहा कि भारत को अब खुद विस्तृत अंतरिक्ष प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहना चाहिए।

गौरतलब है कि 27 मार्च को भारत ने इतिहास रचते हुए निचली कक्षा के एक उपग्रह को जमीन से आकाश में मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र के माध्यम से मार गिराया था। इससे देश को वैश्विक अंतरिक्ष शक्ति के रूप में पहचान मिली और भारत ऐसी क्षमता हासिल करने वाला विश्व का चौथा देश बन गया। इससे पहले यह क्षमता केवल रूस, अमेरिका और चीन के ही पास थी। 

कार्नेगी एंडाउमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के वरिष्ठ शोधकर्ता और टाटा चेयर फॉर स्ट्रैटजिक अफेयर्स के एश्ले जे टेलिस ने कहा, ‘‘भारतीय एसैट परीक्षण वास्तव में चीन की ओर लगाया गया निशाना है। अगर यह चुपचाप भी चले, तो भी इससे बीजिंग के साथ केवल प्रतिद्वंद्विता में बढ़ोतरी होगी, ।''

उन्होंने कहा कि इससे यह बात अब छिपी नहीं है कि अब नयी दिल्ली विश्व स्तर पर बड़ी भूमिका निभाना चाहता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब भारत को दीर्घावधि वाली अंतरिक्ष प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत को अब बढ़ते चीनी खतरों के बावजूद अपनी अंतरिक्ष क्षमता को अवश्य ही बढ़ाना चाहिए।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!