"Tit For Tat" हमलों के बाद ईरान-पाकिस्तान ने मिलाए हाथ, राष्ट्रपति रईसी और पाक सेना प्रमुख ने सीमा सुरक्षा मुद्दों पर की चर्चा

Edited By Tanuja,Updated: 23 Apr, 2024 07:27 PM

iran prez raisi pak army chief munir discuss border security issues

ईरान और पाकिस्तान द्वारा  "Tit For Tat" नीति के तहत एक दूसरे के कथित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए जाने के कुछ महीने बाद ईरानी...

इस्लामाबादः ईरान और पाकिस्तान द्वारा  "Tit For Tat" नीति के तहत एक दूसरे के कथित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए जाने के कुछ महीने बाद ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सीमा सुरक्षा पर चर्चा की। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने बताया कि जनरल मुनीर ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी से मुलाकात की और आतंकवादियों के खिलाफ ‘‘बेहतर समन्वय'' की आवश्यकता पर जोर दिया। रईसी आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद पाकिस्तान की यात्रा करने वाले किसी भी देश के पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं।

 

जनरल मुनीर ने पाकिस्तान-ईरान सीमा को ‘‘शांति और दोस्ती की सीमा'' बताया और आतंकवादियों को दोनों पड़ोसी देशों के बीच भाईचारे के पुराने संबंधों को खतरे में डालने से रोकने के लिए सीमा पर बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। बयान में कहा गया है कि दोनों गणमान्य व्यक्तियों के बीच बातचीत आपसी हित के मामलों, क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सीमा सुरक्षा पर केंद्रित रही। ISPR के बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्ष क्षेत्रीय स्थिरता और आर्थिक समृद्धि के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर सहमत हुए।''

 

ईरानी राष्ट्रपति मंगलवार सुबह लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने उनका स्वागत किया। विदेश कार्यालय ने पहले कहा था कि रईसी लाहौर एवं कराची का दौरा करेंगे और प्रांतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने  राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात कर राजनीतिक, आर्थिक, व्यापार व सांस्कृतिक स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की थी। इस दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद को मिटाने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति जताई। कुछ महीने पहले दोनों देशों ने एक दूसरे की भूमि पर स्थित कथित आतकंवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!