पकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी में म्यूजिक इवेंट दौरान कट्टरपंथियों का हमला, प्रतिभागियों पर फैंके पत्थर और इस्लामी नारे लगाए

Edited By Tanuja,Updated: 19 Feb, 2024 04:34 PM

islamic activists pelt stones in music event at pak s punjab university

पाकिस्तान के लाहौर में पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित संगीत कार्यक्रम के दौरान कट्टरपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस्लामी नारे लगाते हुए...

लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित संगीत कार्यक्रम के दौरान कट्टरपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस्लामी नारे लगाते हुए प्रतिभागियों पर पथराव किया। घटना रविवार शाम पत्रकारिता विभाग के बाहर हुई, जहां 180 से अधिक छात्र-छात्राएं और शिक्षक रात्रिभोज के लिए एकत्र हुए थे।

 

विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी ने सोमवार को  बताया, “एक छात्र पंजाब विश्वविद्यालय के संचार अध्ययन विद्यालय में अपने हार्मोनियम के साथ प्रख्यात गायक नुसरत फतेह अली खान के गीत पर प्रस्तुति दे रहा था, तभी कट्टरपंथी इस्लामी जमीयत तुलेबा (आईजेटी) के करीब 10 सदस्यों का समूह वहां पहुंचा और प्रतिभागियों पर पथराव कर दिया।”

 

उन्होंने कहा कि “आईजेटी के हमलावरों” ने इस्लामी नारे लगाए। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद दहशत फैल गई और कार्यक्रम रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि विभाग के कुछ वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने "आरोपित छात्रों" को पथराव करने से रोका, आईजेटी कार्यकर्ता प्रतिभागियों को संगीत बजाने या प्रदर्शन करने के खिलाफ चेतावनी दे रहे थे और कह रहे थे कि यह "गैर-इस्लामी" है। उन्होंने बताया कि बाद में विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और आईजेटी समर्थकों को काबू कर लिया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!