ISIS ने की नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल की हत्या !

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 11:48 AM

jihadists claims killed nigerian brigadier general

इस्लामिक स्टेट से जुड़े आईएसडब्ल्यूएपी आतंकियों ने दावा किया कि उन्होंने नाइजीरिया के ब्रिगेडियर जनरल एम. उबा की हत्या कर दी, लेकिन नाइजीरियाई सेना ने इस दावे को झूठ बताया। बोर्नो क्षेत्र में कथित हमले को लेकर दोनों पक्षों के बयान टकरा रहे हैं।...

International Desk: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध ‘इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रॉविंस' के चरमपंथियों ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने एक नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल की हत्या कर दी है। बहरहाल, नाइजीरियाई सेना ने इस दावे से इनकार किया है। इस्लामिक स्टेट से संबद्ध अल-अमाक समाचार एजेंसी के अनुसार, ब्रिगेडियर जनरल एम. उबा की मौत तब हुई जब उन्हें नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में वाजिरोको के पास गश्त के दौरान पकड़ लिया गया था।

 

नाइजीरियाई सेना ने शनिवार को जनरल उबा के अपहरण की खबर को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘सेना मुख्यालय कुछ ऑनलाइन मीडिया मंचों पर चल रही ब्रिगेड कमांडर के अपहरण की झूठी कहानी को खारिज करना चाहता है।'' वहीं, चरमंपथियों ने एक बयान जारी कर नाइजीरियाई सेना के इनकार को ‘‘पूरी तरह झूठ'' बताया है। इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रॉविंस (ISWP), बोको हराम के दो प्रमुख गुटों में से एक है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में अपनी गतिविधियां बढ़ायी हैं।

 

यह समूह सैनिक ठिकानों को निशाना बनाने के लिए कुख्यात हो चुका है। नाइजीरिया कई वर्षों से बोको हराम और अन्य सशस्त्र समूहों से संघर्ष कर रहा है। कभी-कभी चरमपंथियों को निशाना बनाने वाली हवाई कार्रवाई में गलती से नागरिक भी मारे जाते हैं। साथ ही सेना ने कई बार हवाई हमले और विशेष अभियान चलाकर सशस्त्र गिरोहों के ठिकानों को निशाना बनाया है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!