ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका प्रत्यर्पित किए जाने वाले परिवार के मामले में हस्तक्षेप से इंकार

Edited By Tanuja,Updated: 02 Sep, 2019 05:14 PM

morrison refuses to intervene for tamil family facing deportation to sri lanka

ऑस्ट्रेलिया के  प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने एक तमिल परिवार को श्रीलंका प्रत्यर्पित किए जाने के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए सोमवार को कहा कि ...

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के  प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने एक तमिल परिवार को श्रीलंका प्रत्यर्पित किए जाने के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए सोमवार को कहा कि अपवाद से मानव तस्करी के कारोबार में बढ़ोतरी हो सकती है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब तमिल दंपति प्रिया और नादेसालिंगम तथा ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए उनके दो बच्चों को देश में ही रहने देने के लिये लोगों और राजनेताओं की तरफ से सरकार पर दबाव बढ़ रहा है।

PunjabKesari

परिवार ऑस्ट्रेलिया में ही रहने के लिए संघर्ष कर रहा है क्योंकि उन्हें डर है कि श्रीलंका में उन पर मुकदमा चलेगा। उन्होंने सिडनी में कहा, “मैं जानता हूं कि तब क्या होता है जब लोग सोचते हैं कि यहां या वहां किसी अपवाद से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।” मॉरिसन ने कहा कि अगर सरकार ‘जन प्रतिक्रिया' के समर्थन में उस परिवार का साथ देती है जिसे शरणार्थी नहीं पाया गया है तो इससे मानव तस्करी में इजाफा हो सकता है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, “आप इस तरह मजबूत सीमाएं नहीं चलाते...यह जनता की भावना के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि सीमा सुरक्षा व्यवस्था की अक्षुणता को बरकरार रखने में ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय हित सुनिश्चित करने के लिहाज से सही फैसला क्या है।” प्रिया और नादेसालिंगम शरण लेने के लिए 2012 और 2013 में अलग-अलग नाव से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। उनकी बेटियों कोपिका (4) और थारुनिक्का (दो) का जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ और वे कभी श्रीलंका नहीं गईं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!