विश्वभर में नववर्ष का स्वागत रहेगा फीका, अलविदा 2020 के कार्यक्रमों पर लगी रोक

Edited By Tanuja,Updated: 31 Dec, 2020 10:19 AM

new year welcome will be fade around the world no crowds allowed

2020 का अंत का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है। कोरोना के  भयावह दौर के बीच इसका 2020 का अंत आ ही गया लेकिन जाते -जाते भी यह ...

न्यूयॉर्कः  2020 का अंत का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है। कोरोना के  भयावह दौर के बीच इसका 2020 का अंत आ ही गया लेकिन जाते -जाते भी यह साल नए कोरोना की टेंशन दे गया । लोग  2020 की समाप्ति  का जश्न   दिल खोल कर मनाना चाहते हैं । हालांकि कोरोनावायरस   के कारण विश्वभर में नववर्ष के स्वागत में आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों की चमक-दमक इस बार फीकी रहेगी।  विभिन्न देशों में प्रशासन ने भीड़ के एकत्र होने और किसी भी बड़े आयोजन पर रोक लगाई हुई है।

 

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से लेकर सिडनी हार्बर के आयोजन टीवी स्क्रीन और ऑनलाइन कार्यक्रम तक सिमटकर रह गए हैं। लॉस वेगास और पेरिस के आर्क डी ट्रियोम्फ पर नए साल के मौके पर होने वाले आतिशबाजी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। यहां तक की कई स्थानों पर निजी पार्टियों के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है।  महामारी के काल में अपनी पर्यटक गाइड की नौकरी गंवा चुकी सिमोना फीडिगा इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि आने वाला नया साल भी अधिक बेहतर होगा, वहीं सेल्समैन की नौकरी करने वाले उनके पति एलेसांड्रॉ नुनजियाटा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आने वाला साल 2020 से बुरा होगा। नए साल के ठीक पहले भी टाइम्स स्क्वायर पर वो रौनक और चहल-पहल नहीं है, जैसी हर साल दिखाई देती थी।

 

नए साल के अवसर पर रात को होने वाले संगीत आयोजन के दौरान गायिका ग्लोरिया गैनोर का 2020 के लिए चुना गया गाना 'आई विल सर्वाइव (मैं जीवित रहूंगा)' का प्रसारण भी टीवी दर्शकों के लिए किया जाएगा। इस बार नववर्ष की पूर्व संध्या पूरे विश्व में फीकी दिखाई देगी, क्योंकि कोरोनावायरस के कारण करीब 18 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जर्मनी ने इस बार पटाखों की बिक्री पर ही रोक लगा दी है। वैसे हर साल नववर्ष के स्वागत के मौके पर लोग गलियों में जमकर आतिशबाजी करते थे। लंदन में सख्त लॉकडाउन के बीच टेम्स नदी पर होने वाला आयोजन भी नहीं होगा। इसी तरह नीदरलैंड्स और रोम में भी नए साल का खासा उत्साह नहीं है और किसी बड़े आयोजन का कोई कार्यक्रम नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!