PAK ने कराई रिसर्च, कितने परमाणु बम बना सकता है भारत?

Edited By ,Updated: 26 Oct, 2016 01:05 PM

pakistan think tank claims india can make 492 more nuclear bomb

पाकिस्तान के एक थिंक टैंक ने दावा किया है कि भारत के पास 356 से 492 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक थिंक टैंक ने दावा किया है कि भारत के पास 356 से 492 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता है। पाक अखबार डॉन के मुताबिक, इंस्टीटयूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद (आईएसएसआई) ने भारत की परमाणु क्षमता को लेकर रिसर्च की है। इंस्टीट्यूट ने इंडियन अनसेफगार्ड न्यूकिलियर प्रोग्राम (भारतीय असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम) नाम से प्रकाशित किया है। इस रिसर्च को ए़ आजम, अहमद खान, मोहम्मद अली और समीर खान ने लिखा है। ये चारों ही न्यूक्लियर स्कॉलर हैं। 

भारत के पास पुराना परमाणु कार्यक्रम
रिसर्च के मुताबिक विकासशील और गैर एनपीटी देशों में भारत के पास सबसे बड़ा और सबसे पुराना असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम है। आईएसएसआई के इस इवेंट में बोलते हुए बोर्ड ऑफ गवर्नर के चैयरमैन खलिद महमूद ने कहा कि ये रिसर्च भारत के परमाणु कार्यक्रम के बारे में एक नया नजरिया देगी और इसमें दुनियाभर के लोग दिलचस्पी लेंगे। पाकिस्तान परमाणु उर्जा आयोग के पूर्व चैयरमैन अंसार परवेज ने कहा कि रिसर्च ने पुराने ढर्रे को तोड़ा है। रिसर्च के चारों प्रमुख लेखकों का कहना है कि अध्ययन का मकसद भारत के असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए इसकी सही जानकारी सामने लाना है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!