आर्मी चीफ मुनीर के बयान पर भड़के पाकिस्तानी, बोले- कश्मीर छोड़ो बलूचिस्तान भी हाथ से न निकल जाए

Edited By Tanuja,Updated: 04 May, 2024 06:31 PM

pakistani army chief vows to defend motherland on kashmir visit

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के  भारत विरोधी बयान के बाद  पाकिस्तानियों ने उनके खिलाफ  भड़ास निकाली है । मुनीर ने भारत अपना...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर के  भारत विरोधी बयान के बाद  पाकिस्तानियों ने उनके खिलाफ  भड़ास निकाली है । मुनीर ने भारत अपना कट्टर प्रतिद्वंद्वी बताते हुए कश्मीर को राजनयिक समर्थन जारी रखने का वादा किया है।  खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान वायु सेना अकादमी की परेड में मुनीर ने कश्मीर पर इस्लामाबाद को घटते हुए अंतरराष्ट्रीय समर्थन पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि कश्मीर पर दुनिया की चुप्पी काफी अजीब और परेशान करने वाली है। इस मुद्दे पर पाक के लोग क्या सोचते हैं, ये जानने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अजमद ने लोगों से बातचीत की है।

 

पाकिस्तान के लोगों ने इस पर कई मजेदार जवाब दिए हैं। यूट्यूबर  सना ने लोगों से  पूछा कि कश्मीर पर दुनिया की सपोर्ट पाकिस्तान के लिए कम क्यों हो रही है, जिस पर आर्मी चीफ भी फिक्रमंद हैं। इस पर बाबर नाम के स्टूडेंट ने  कहा, 'पाकिस्तान को ये तय करना होगा कि वो कहां खड़ा है। आर्थिक तौर पर जिस तरह से हम कमजोर हो रहे हैं, उसका असर हर पहलू पर पड़ रहा है। जब कोई देश माली तौर पर कमजोर पड़ता है तो दूसरे देश उससे कन्नी काटने लगते हैं। उनको लगता है कि इनसे कुछ मिल नहीं पाएगा। भारत बीते दो से तीन दशक में एक बहुत बड़ा बाजार बन गया है। ऐसे में कोई उनको नाखुश नहीं करना चाहता और कश्मीर पर सब चुप  हैं।'

 

मुदस्सिर ने सना से कहा कि ईरान के राष्ट्रपति हाल ही में पाकिस्तान आए तो पाक पीएम सऊदी अरब गए। दोनों ही नेताओं से पाकिस्तान कश्मीर पर ऐसा बयान नहीं ले सका, जैसा वो चाहता था। आखिर दुनिया भी थक गई है कि हर बार वही बात करने के लिए उनसे कहा जाता है। दुनिया को लगने लगा है कि ये दो देशों का मामला है और भारत-पाकिस्तान को ही इस पर बात करते हुए हल करना चाहिए।' एक अन्य शख्स शाहिद ने कहा, 'कश्मीर पर इसलिए पाकिस्तान की आवाज कमजोर हो रही है क्योंकि पाक की विदेश नीति की बैंड बजी पड़ी है। विदेश नीति पर कुछ भी तय नहीं है।  ऐसे में आप कश्मीर की बात छोड़िए, मुझे तो डर है कि बलूचिस्तान ही हाथ से ना निकल जाए।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!