दमिश्कः सीरिया में एक दिन पहले हुए रासायनिक हमले में 80 लोगों की मौत और सैंकड़ों की हालत गंभीर होने के बाद आज यहां के सैन्य अड्डे पर हुए मिसाइल अटैक में कई लोगों के मरने व घायल होने की खबर है। सीरिया की सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। यह हमला तैफूर एयर बेस पर किया गया है। इससे पहले शनिवार को पूर्वी घोउता में हुए रासायनिक हमले में भी 80 लोग मारे गए थे।
समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, 'तैफूर एयरपोर्ट पर कई मिसाइलों से हमला किया गया । डिफेंस सिस्टम इन मिसाइलों को गिराने के लिए काम कर रहा है। हालांकि, मृतकों और घायलों की संख्या का अभी तक पता नहीं लग सका है। यह हमला अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद किया गया है जिसमें उन्होंने रासायनिक हमले की निंदा करते हुए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को चेतावनी दी थी।
ट्रंप ने रूस और ईरान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी समाचार एजेंसी सना ने पहले तैफूर एयर बेस पर हुए हमले में अमरीका का हाथ होने की आशंका जताई थी, हालांकि बाद में यह दावा वापस ले लिया गया।
घर में भी बगावत झेल रहा पाक, पश्तूनों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
NEXT STORY