हसन शेख महमूद बने सोमालिया के नए राष्ट्रपति

Edited By Tanuja,Updated: 16 May, 2022 11:28 AM

somalia elects hassan sheikh mohamud as new president

सोमालिया में हसन शेख महमूद ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत एक बार फिर सत्ता में वापसी कर ली है। रविवार देर रात तीसरे दौर के मतदान में महमूद ने...

मोगादिशू: सोमालिया में हसन शेख महमूद ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत एक बार फिर सत्ता में वापसी कर ली है। रविवार देर रात तीसरे दौर के मतदान में महमूद ने राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो को मात दी। महमूद इससे पहले 2012 से 2017 के बीच सोमालिया के राष्ट्रपति रह चुके हैं। राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में 36 उम्मीदवार थे, जिनमें से चार दूसरे दौर में पहुंचे।

 

328 मतों में से किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए जरूरी कम से कम दो-तिहाई मत न मिलने के कारण तीसरे दौर का मतदान कराना पड़ा। तीसरे दौर के मतदान में बहुमत हासिल करने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। ऊपरी और निचले विधायी सदन के सदस्यों ने हालने सैन्य शिविर में एक हवाईअड्डे में गुप्त मतदान किया। इसकी रखवाली अफ्रीकी संघ के शांतिरक्षक करते हैं। मतदान के दौरान हसन शेख महमूद और राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो मौके पर मौजूद थे।

 

महमूद को विजेता घोषित करने के बाद राजधानी मोगादिशू में जश्न मनाते हुए हवा में फायरिंग भी की गई। मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो ने अपनी हार स्वीकार कर ली और इसके तुरंत बाद ही शेख महमूद ने शपथ ग्रहण की। 66 वर्षीय शेख महमूद ‘यूनियन फॉर पीस एंड डेवलपमेंट पार्टी' के नेता हैं, जिसे दोनों सदन में बहुमत हासिल है। उन्हें नागरिक सुविधाओं तक लोगों की पहुंच बढ़ाने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!