श्रीलंका में भीषण धमाकों से सहमे लोगों का सवाल : ‘कहां हैं भगवान ' ?

Edited By Tanuja,Updated: 22 Apr, 2019 03:10 PM

sri lanka blasts  the question of sri lankan citizens  where is god

श्रीलंका में हुए भीषण सिलसिलेवार हुए 8 धमाकों के बाद घायल बच्चों को लेकर कोलंबो के एक अस्पताल पहुंचे शांता प्रसाद के मन में देश के भीषण गृहयुद्ध की यादें ताजा हो गईं

कोलंबोः श्रीलंका में हुए भीषण सिलसिलेवार हुए 8 धमाकों के बाद घायल बच्चों को लेकर कोलंबो के एक अस्पताल पहुंचे शांता प्रसाद के मन में देश के भीषण गृहयुद्ध की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने सोमवार को कहा, ‘‘कल में करीब आठ घायल बच्चों को अस्पताल लेकर गया।'' रविवार को श्रीलंका के होटलों और गिरजाघरों को निशाना बनाकर किए गए धमाकों में करीब 300 लोगों की मौत हो गई।

प्रसाद ने कहा, ‘‘घायलों में मेरी बेटियों की उम्र के बराबर की छह और आठ साल की 2 बच्चियां थीं।'' वह स्ट्रेचर पर घायलों को अस्पताल के अंदर और वार्डों में पहुंचाने में मदद कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘उनके (घायलों) कपड़े फटे हुए थे और वे खून से लथपथ थे। इस तरह की हिंसा देखना बहुत असहनीय है।'' रविवार को श्रीलंका के गिरजाघरों और आलीशान होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों ने देश के लोगों के मन में करीब तीन दशक तक चले संघर्ष की दर्दनाक यादें ताजा कर दीं, जिसमें करीब एक लाख लोग मारे गये थे।

राजधानी में सड़क सफाईकर्मी मलाथी विक्रमा ने सोमवार को कहा कि अब वह अपना काम करने से घबरा रहा है। उसने कहा, ‘‘अब हमें कचरे से भरे प्लास्टिक के काले बैग तक को छूने में डर लग रहा है।'' विक्रमा ने कहा, ‘‘कल के सिलसिलेवार धमाकों ने हमारे मन में उस डर को ताजा कर दिया है जब हम पार्सल बम के डर से बसों या ट्रेनों में जाने से डरते थे।''

कल के हमलों के चलते स्कूल और स्टॉक एक्सचेंज बंद हैं। हालांकि कुछ दुकानें खुली हैं और सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन जारी है। तीन बच्चों के पिता करुणारत्ने ने कहा, ‘‘मैं धमाकों के बाद घटनास्थल पहुंचा और मैंने हर जगह लाशें ही लाशें देखीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बच्चों ने भी टीवी पर ये तस्वीरें देखीं और अब वे गिरजाघर जाने से बहुत डर रहे हैं।'' वे मुझसे कई सवाल करते हैं और पूछते हैं, ‘‘भगवान कहां है?' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!