गाड़ियों से ले रहा समाज का बदला, लोग हैरान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Dec, 2017 03:16 PM

the french tyre slasher who hit 6 000 cars

कभी किसी ने सोचा है कि कोई गाडियां पंचर कर गंभीर अपराधी बन सकता है लेकिन ऐसा एक शख्स  है जो गाड़ियां पंचर करने के कारण संगीन अपराधी बन गया...

सिडनीः कभी किसी ने सोचा है कि कोई गाडियां पंचर कर गंभीर अपराधी बन सकता है लेकिन ऐसा एक शख्स  है जो गाड़ियां पंचर करने के कारण संगीन अपराधी बन गया। 3 साल की खोजबीन के बाद अब पुलिस ने इस अपराधी को गिरफ्तार किया है। फ्रांस के शहर बोरडॉ में पुलिस ने बुधवार को 45 साल के उस शख्स को आखिरकार गिरफ्तार किया जिसने शहर भर की गाड़ियों को पंचर कर सभी की नाक में दम किया हुआ था। जानकर हैरानी होगी कि यह इंसान साल 2011 से लेकर अब तक लगभग 6000 से ज्यादा कारों को पंचर कर चुका है। इतना ही नहीं यह हर रात लगभग 70 टायरों को पंचर करता था।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल गाड़ियां पंचर करने वाले इस शख्स का नाम पता नहीं लग पाया है लेकिन ये खुद का नाम 'serial puncturer' बताता है। पुलिस इस अपराधी को पिछले तीन सालों से यानि 2014 से लगातार खोज रही थी। पुलिस के लिए इस इंसान को ढूंढना काफी मुश्किल था क्योंकि यह शख्स रात के अंधेरे में अपने काम को अंजाम देता था और साथ ही ये CCTV की नजर से बचकर गाड़ियों को पंचर करके वहां से भाग निकलता था। ये शख्स न सिर्फ CCTV कैमरे की नजर से बड़ी चालाकी से बच जाता बल्कि ये शहर के सभी कैमरों का रिकॉर्ड भी रखता ।

पुलिस ने बताया कि ये शख्स अपने साथ एक डायरी रखता था जिसमें उन सभी कैमरों की डिटेल लिखी होती है जिनसे उसे बचना होता । इतना ही नहीं ये शख्स घर का नंबर भी उलट-पुलट करके खास कोड में लिखता था जिससे इन नंबरों को देखकर कोई समझ नहीं पाए कि ये घर का पता है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि इसके साथ बचपन में बुरा व्यवहार हुआ था जिसके कारण उसमें समाज को लेकर नफरत पैदा हो गई। यही कारण है कि वो लोगों की गाडियां पंचर करके उनसे बदला लेता है। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबकि अपराधी ने बताया कि वारदात की घटनाएं अखबार में पढ़कर उसे मजा आता है कि कोई उसे सुन रहा है। पुलिस द्वारा चार्ज लगाने के बाद इस अपराधी को 357000 डॉलर का जुर्माना और 2 साल की जेल हो सकती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!