TikTok ने बैन को लेकर ट्रंप प्रशासन पर किया केस, कंपनी बोली- हमारे पास और विकल्प नहीं बचा था

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Aug, 2020 08:25 AM

tiktok filed a case against the trump administration over the ban

चीन के विवादास्पद मोबाइल ऐप TikTok ने अपनी कंपनी बाइटडांस के साथ लेन-देन पर बैन लगाने वाले ट्रंप प्रशासन के कार्यकारी आदेश के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को इस संबंध में ट्रंप प्रशासन के कार्यकारी आदेश के खिलाफ मुकद्दमा...

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के विवादास्पद मोबाइल ऐप TikTok ने अपनी कंपनी बाइटडांस के साथ लेन-देन पर बैन लगाने वाले ट्रंप प्रशासन के कार्यकारी आदेश के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को इस संबंध में ट्रंप प्रशासन के कार्यकारी आदेश के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है। TikTok ने 39 पृष्ठों वाले मुकद्दमे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, वाणिज्य मंत्री विलबुर रोस और अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय को इस मामले में प्रतिवादी के रूप में सूचीबद्ध किया है। TikTok के मुताबिक अमेरिकी प्रशासन ने बिना किसी प्रमाण के उसके खिलाफ इतनी कड़ी कारर्वाई की है। TikTok का कहना है कि यह कार्यकारी आदेश अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) का उल्लंघन है।

 

कंपनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्यकारी आदेश अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर नहीं बल्कि राजनीतिक कारणों से लिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह कार्यकारी आदेश असंवैधानिक और गैर-कानूनी दोनों ही है। ट्रंप ने 6 अगस्त को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर चीन के विवादित मोबाइल ऐप TikTok की कंपनी बाइटडांस से लेन-देन पर बैन लगाने की घोषणा की थी। यह प्रतिबंध कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने के 45 दिनों के बाद से लागू होगा। इस कार्यकारी आदेश के मुताबिक अमेरिका में चीन की बाइटडांस कंपनी अथवा इससे जुड़ी अन्य कंपनियों के साथ किसी भी प्रकार के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमेरिका में अब कोई भी व्यक्ति अथवा कंपनी बाइटडांस के साथ कोई लेन-देन नहीं कर पायेगी।

 

कार्यकारी आदेश के मुताबिक चीन के मोबाइल ऐप के अमेरिका में प्रसार से देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को खतरा पैदा होता है। इसलिए ऐसे मोबाइल ऐप विशेष रूप से TikTok पर कारर्वाई करना आवश्यक है। गौरतलब है कि अमेरिकी नौसेना ने निजी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गत वर्ष अपने कर्मचारियों से सभी सरकारी उपकरणों से इस ऐप को हटाने का आग्रह किया था। TikTok ने इन आरोपों से इनकार करते हुए पहले कई बार कहा है कि वह उपयोगकर्ताओं की जानकारी चीन नहीं भेजता है। TikTok एक सोशल मीडिया ऐप है जिस पर उपयोगकर्ताओं की जानकारी चुराने का आरोप है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!