व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद पहली बार समर्थकों के लिए बाहर आए ट्रंप, सोमवार को करेंगे चुनावी रैली

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Oct, 2020 09:16 AM

trump came out for the first time after reaching the white house

महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचने के कुछ दिन बाद शनिवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। ट्रंप कोरोना के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थे और व्हाइट हाउस लौटने के बाद उन्होंने हाउस की...

इंटरनेशनल डेस्कः महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचने के कुछ दिन बाद शनिवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। ट्रंप कोरोना के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थे और व्हाइट हाउस लौटने के बाद उन्होंने हाउस की ट्रूमैन बालकनी से अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। ट्रंप ने कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद लगातार 18 मिनटों तक अपने समथकों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान विपक्षी डेमोक्रेट्स पर हमला करते हुए कानून एवं व्यवस्था पर जोर दिया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने ट्रंप के आयोजन को लेकर कहा कि यह एक ‘आधिकारिक कार्यक्रम' था न कि कोई चुनावी अभियान।

 

इसके अलावा ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को फ्लोरिडा में पहली चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे। ट्रंप चुनाव अभियान ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। ट्रंप अभियान ने कहा कि ट्रंप फ्लोरिडा के सैनफोडर् में सोमवार को आयोजित होने वाले ‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कोरोना से संक्रमित हुए अबतक 10 दिन हो चुके हैं और उनकी थेरेपी भी पूरी हो चुकी है तथा चिकित्सिकों ने उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों को संबोधित करने की अनुमति दे दी है लेकिन वाइट हाउस ने ट्रंप की कोरोना जांच जबतक नेगेटिव आने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!