ट्रंप का दावा- चीन से पहले अक्टूबर में ही अमेरिकी जनता को मिलेगी कोरोना वैक्सीन

Edited By Pardeep,Updated: 18 Sep, 2020 04:39 AM

trump claims american people will get corona vaccine before october

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि देश के नागरिकों को अक्टूबर में ही कोरोना वैक्सीन मिलने लगेगी। चीन ने एक दिन पहले ऐलान किया था कि नवंबर के पहले हफ्ते से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी। अब ...

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि देश के नागरिकों को अक्टूबर में ही कोरोना वैक्सीन मिलने लगेगी। चीन ने एक दिन पहले ऐलान किया था कि नवंबर के पहले हफ्ते से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी। अब ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में अक्टूबर में कोरोना वैक्सीन का वितरण शुरू हो सकता है।
PunjabKesari
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में COVID-19 वैक्सीन अक्टूबर से वितरित की जा सकती है और 2020 के अंत तक वैक्सीन की करीब सौ करोड़ (1 अरब) खुराक वितरित की जा सकती हैं। ट्रंप ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम बहुत सुरक्षित और प्रभावी तरीके से वैक्सीन को वितरित करने और वितरित करने के लिए ट्रैक पर हैं। हमें लगता है कि हम अक्टूबर में कभी भी शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अक्टूबर के मध्य में वितरण शुरू कर पाएंगे इसमें शायद थोड़ी देर हो लेकिन ये इसी महीने में होगा। उन्होंने कहा कि कुछ ही महीनों में कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा।
PunjabKesari
मास्क नहीं वैक्सीन जरूरी
उधर अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफ़ील्ड के यह कहने के बावजूद कि कोरोना वायरस के समय टीके की तुलना में मास्क पहनना अधिक प्रभावी होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी राय रखते हुए कह दिया कि मास्क वैक्सीन से अधिक प्रभावी नहीं है। बता दें कि रेडफील्ड ने एक सार्वजनिक बातचीत में कहा था, 'मैं यहां तक कह सकता हूं कि जब मैं COVID वैक्सीन लूंगा तो 70 से अधिक प्रतिशत की तुलना में यह फेस मास्क COVID से मुझे सुरक्षा प्रदान करने की अधिक गारंटी देता है। और अगर मुझे प्रतिरक्षा नहीं मिलती है, तो टीका मेरी रक्षा करने वाला नहीं है। यह फेस मास्क करेगा।'

इस पर ट्रंप ने कहा, 'यह वैक्सीन की तुलना में किसी भी तरह से अधिक प्रभावी नहीं है। यदि आप उनसे पूछेंगे, तो वह कहेंगे कि वह इस सवाल को नहीं समझा। मास्क की भी समस्याएं हैं - उसको सावधानी से रखने की जरूरत है।' ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि वैक्सीन एक मास्क की तुलना में बहुत अधिक प्रभावी हैं। मास्क वैक्सीन जितना महत्वपूर्ण नहीं है। मास्क शायद मदद करता है। बहुत से लोगों को मास्क पहनना का कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया। ट्रंप ने आगे कहा कि वैक्सीन में जबरदस्त शक्ति है। यह बेहद मजबूत है, जो सफलता की ओर बढ़ रहा है। हमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। मुखौटा मदद कर सकता है, लेकिन मुखौटा एक मिश्रित बैग है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!