ब्रिटेन: विवादास्पद रवांडा बिल पर शुरुआती मतदान में जीते PM सुनक, विपक्ष को सुनाई खरी-खरी

Edited By Tanuja,Updated: 14 Dec, 2023 11:35 AM

uk pm sunak survives crunch vote on controversial rwanda policy

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विवादास्पद रवांडा सुरक्षा विधेयक पर संसद में महत्वपूर्ण मतदान में जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को सदन में विपक्ष को...

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विवादास्पद रवांडा सुरक्षा विधेयक पर संसद में महत्वपूर्ण मतदान में जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को सदन में विपक्ष को खरी-खरी  सुनाते हुए विधेयक के पक्ष में पुरजोर तरीके से तर्क दिए । क्रिसमस अवकाश से पहले संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स' में प्रधानमंत्री के प्रश्नकाल (पीएमक्यू) सत्र को संबोधित करते हुए, सुनक ने दावा किया कि जहां कंजरवेटिव पार्टी अवैध प्रवासन पर नकेल कसने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, वहीं लेबर पार्टी राजनीतिक ‘‘लड़ाई'' में उलझी हुई है।

 

सुनक ने कहा, ‘‘आपराधिक गिरोहों या विदेशी अदालतों को नहीं बल्कि ब्रिटिश लोगों को यह तय करना चाहिए कि इस देश में किसे आना है। यह विधेयक यही (सुरक्षा) प्रदान करता है। हम अब इसे कानून बनाने के लिए काम करेंगे ताकि हम रवांडा जाने वाली उड़ानें शुरू कर सकें और नौकाओं को रोक सकें।''

 

मंगलवार रात को पहले संसदीय चरण में रवांडा विधेयक को 44 वोटों के बहुमत के साथ 313 वोट मिले जबकि विधेयक के विरोध में 269 वोट पड़े। विधेयक के ससंद के निचले सदन से पारित होने के बाद लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी की गलत नीतियों का खमियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ेगा। ब्रिटेन सरकार ने हाल में रवांडा के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया जाएगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!