वेनेजुएला में और बढ़ा राजनीतिक संकट, अमेरिका-इंगलैंड ने दिए तगड़े झटके

Edited By Tanuja,Updated: 29 Jan, 2019 03:32 PM

us sanction venezuela s oil company boe blocks 86 billion gold

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में राजनीतिक संकट बढ़ता जा रहा है। अमेरिका और इंगलैंड ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को तगड़े झटके दिए हैं। एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मादुरो पर विपक्ष को सत्ता सौंपने का दबाव बनाने के लिए ...

लॉस एंजलिसः दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में राजनीतिक संकट बढ़ता जा रहा है। अमेरिका और इंगलैंड ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को तगड़े झटके दिए हैं। एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मादुरो पर विपक्ष को सत्ता सौंपने का दबाव बनाने के लिए अहम आर्थिक कदम उठाते हुए वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी PDVSA  पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिए । दूसरी तऱफ बैंक ऑफ इंग्लैंड ने निकोलस मादुरो के अधिकारियों को बैंक में जमा 1.2 बिलियन डॉलर (85.36 अरब रुपए) का सोना निकालने पर रोक लगा दी है।
PunjabKesari
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कंपनी के खिलाफ कदम उठाने की घोषणा की। इसका उद्देश्य मादुरो के प्रतिद्वंद्वी एवं विपक्ष के नेता जुआन गुइडो को मजबूती देना भी है, जिन्हें अमेरिकी प्रशासन ने वेनेजुएला के वैध नेता के रूप में पिछले हफ्ते मान्यता दी थी। इस प्रतिबंध के तहत अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में कंपनी की सम्पत्तियों को फ्रीज़ कर दिया जाएगा और कोई भी अमेरिकी इस कंपनी के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं कर पाएगा। मनुचिन ने कहा, 'अमेरिका, वेनेजुएला के त्रासदीपूर्ण पतन के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह बना रहा है और वह अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइडो, नेशनल असेम्बली व वेनेजुएला के लोगों को समर्थन देने के लिए राजनयिक एवं आर्थिक तरीके का पूरा इस्तेमाल करेगा।'
PunjabKesari
उधर, बैंक ऑफ इंग्लैंड (BOE)द्वारा निकोलस मादुरो के अधिकारियों को बैंक में जमा 1.2 बिलियन डॉलर (85.36 अरब रुपए) का सोना निकालने पर रोक राजनीतिक संकट से जूझ रहे निकोलस के खिलाफ बड़ा झटका माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला के सेंट्रल बैंक में रखे हुए आठ बिलियन डॉलर (568.60 अरब रुपए) के विदेशी भंडार में मादुरों के सोने का महत्वपूर्ण हिस्सा है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने यह रोक अमेरिकी सरकार के कहने पर लगाई है। अमेरिकी सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने मादुरो की पहुंच कम करने के लिए ये कदम उठाया है। मालूम हो कि अमेरीका विपक्षी नेता जुआन गिआडो का समर्थन कर रहा है, जो खुद को राष्ट्रपति के तौर पर प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है।
PunjabKesari
शनिवार को ब्रिटेन ने भी अमेरिका और अन्य देशों के रुख पर स्पष्ट किया कि अगर अगले आठ दिनों में देश में नए चुनावों की घोषणा नहीं होती है तो गुएडो को देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे दी जाएगी। ब्रिटेन के विदेश राज्य मंत्री एलन डंकन ने कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हैं। इस बीच, मादुरो ने  PDVSA के खिलाफ प्रतिबंध के मद्देनजर अमेरिका को उचित जवाब देने का संकल्प लिया है।मादुरो ने सोमवार को सरकारी टेलीविजन चैनल पर कहा, 'मैंने पीडीवीएसए के प्रमुख को विशेष निर्देश दिए हैं कि वह अमेरिका में और अंतर्राष्ट्रीय अदालतों में राजनीतिक और कानूनी कदम उठाए ताकि इसकी संपत्ति और पूंजी को सुरक्षित रखा जा सके।'  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!