कश्मीरी में हाथों से तैयार दुर्लभ शॉलों की होगी ब्रिटेन में नीलामी

Edited By Vishal sharma,Updated: 28 Apr, 2019 08:57 PM

rare shawls made from hand in kashmir will be auctioned in britain

कश्मीरी बुनकरों द्वारा हासिल की गयी उच्च स्तर की दस्तकारी दुनियाभर में बेजोड़ है। इसी कारण निजी संग्रह क्रिस्टी द्वारा द्वारा 17वी सदी में तैयार दुर्लभ कश्मीरी शॉलों को नीलामी के लिए रखा

लंदन: कश्मीरी बुनकरों द्वारा हासिल की गयी उच्च स्तर की दस्तकारी दुनियाभर में बेजोड़ है। इसी कारण निजी संग्रह क्रिस्टी द्वारा द्वारा 17वी सदी में तैयार दुर्लभ कश्मीरी शॉलों को नीलामी के लिए रखा गया है। खानदानी धरोहर बताते हुए नीलामीकर्तों ने संगठन ने घोषणा की है।  कशमीरी शॉलो की ऑनलाइन बिक्री 11 जून से 18 जून के बीच होगी। इन शॉलों की कीमत 1,000 से 12,000 पाउंड तक होगी। 

क्रिस्टी ने कहा है कि कश्मीरी शॉलों का यह महत्वपूर्ण निजी संग्रह नीलामी में शायद अबतक पेशकश किया जाना वाला सबसे अहम संग्रह है। 17वीं सदी से लेकर 19वीं सदी के उत्तरार्ध के दौरान हाथों से तैयार सुसज्जित कश्मीरी शॉलें विलासिता की चीजों के रूप में तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा है कि पारंपरिक रूप से पुरूषों और महिलाओं द्वारा ओढी जाने वाली ये खानदानी शॉल पीढ़ियों से परिवार में एक हाथ से दूसरे हाथों तक पहुंचती रहीं। वह बेहतरीन किस्म की ऊन से तैयार और इम्ब्राइडरी की दृष्टि से बेशकीमती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!