सगाई के बाद मंगेतर से छुपाकर रखें ये 7 राज, वरना पड़ सकता है पछताना!

Edited By Updated: 03 Nov, 2015 10:07 PM

after the engagement fiance kept secret from the 7 secrets or else may need to repent

कई बार देखने में आता है कि सगाई के बाद लड़कियां अपने मंगेतर के सामने दिल खोलकर रख देती हैं, जिसकी वजह से रिश्ते में खटास आने की पूरी संभावना रहती है

कई बार देखने में आता है कि सगाई के बाद लड़कियां अपने मंगेतर के सामने दिल खोलकर रख देती हैं, जिसकी वजह से रिश्ते में खटास आने की पूरी संभावना रहती है, क्योंकि बहुत सी बातें जो मंगेतर को अच्छी नहीं लगती, उन पर बहस तक हो जाती है। ऐसे में रिश्ता बनने से पहले टूट भी सकता है। समझदारी यही है कि जब तक शादी न हो जाए, तब तक लड़की वालों को ससुराल वालों से लिमिट में ही बात करनी चाहिए, फिर वह मंगेतर ही क्यों न हो। तो जानिए सगाई के बाद कौनसे राज लड़कियों को अपने मंगेतर से भूलकर भी शेयर नहीं करने चाहिए।

1. अपने मायके के बारे में हर बात न बताएं। जैसे कि भाई-भाभी के रिलेशन कैसे हैं? माता-पिता और भाई-बहनों के संबंध कैसे हैं? कहने का अर्थ यह है कि अपने परिवार के बारे में लड़कियों को इंगेजमेंट होने के बाद भीतरी बातें बताने से बचना चाहिए। 
 
2. अपने मंगेतर को यह भी न बताएं कि आपके पास कितना पैसा है? आपके पापा के पास कितनी संपत्ति है? उनकी मनी प्लानिंग क्या है? घर में जेवरात आदि कितने हैं? यह जरूरी है कि पहले शादी होने दें, फिर पति के नेचर को समझते हुए उनसे इस तरह की बातें शेयर करें। 
 
3. न पूरी तरह से अपनी पसंद बताएं और न ही नापसंद। बेहतर यही रहता है कि सारी बातें शादी के बाद बताई जाएं। ज्यादा नापसंद बताएंगी, तो भी दिक्कत और पसंद बताएंगी, तो भी दिक्कतें आ सकती हैं। हो सकता है कि आप जो पसंद-नापसंद बता रही हों, उन्हें बताने के पीछे आपका कोई मकसद भी न हो, फिर भी मंगेतर उसे गलत रूप में ले सकता है।
 
4. कोर्टशिप पीरियड में अपने मंगेतर पर पूरी तरह से भरोसा न करें। आपका पहले कोई अफेयर रहा है, तो उसके बारे में भूलकर भी न बताएं। भले ही उसे रिश्ते में आपकी कितनी भी सही क्यों न रही हों। ऐसी बातें खुलकर बताने से रिश्ते में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। 
 
5. अपने घर में आप भले ही डॉमिनेटिंंग हों, लेकिन मंगेतर के सामने कभी किसी लड़की को अपना डॉमिनेटिंग नेचर ओपन नहीं करना चाहिए। इससे रिश्ते की नींव कमजोर पड़ सकती है। 
 
6. फेसबुक पर इंगेजमेंट के बारे में अपडेट न करें। फोटो आदि तो बिलकुल भी न डालें। हो सकता है इससे आपके मंगेतर को ठेस पहुंचे। या फिर कई बार किसी भी कारण से शादी न हो पाने पर इस तरह के फोटोज गलत इफेक्ट डालते हैं। कोई उनका मिसयूज भी कर सकता है। 
 
7. आप अपने मंगेतर से कुछ अपेक्षाएं रखती हैं, उन्हें सीधे तौर पर जाहिर न करें। घुमा-फिर कर अपनी बात रखने की कोशिश करें। वरना मंगेतर को लग सकता है कि आप कुछ ज्यादा ही महत्वाकांक्षी हैं। 
पिछली फोटो
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!