Kundli Tv- सावन में करें Perfume से जुड़ा ये उपाय, सफल होगा जीवन

Edited By Jyoti,Updated: 14 Aug, 2018 10:38 AM

these measures linked to perfume will succeed life

हिंदू धर्म में श्रावन माह की बहुत महत्वता है। शिव पुराण व अन्य पुराणों में इस महीने में शिव जो को जल चढ़ाना अधिक फलदायी बताया गया है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
PunjabKesari

हिंदू धर्म में श्रावन माह की बहुत महत्वता है। शिव पुराण व अन्य पुराणों में इस महीने में शिव जो को जल चढ़ाना अधिक फलदायी बताया गया है। ज्योतिष के अनुसार इस माह में भगवान शंकर दिल खोल कर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। जो भी श्रावण के सभी सोमवार को तन-मन से पावन हो शिव शंकर का पूजन करता है उसका जीवन सफल हो जाता है और सोया हुआ भाग्य जाता है। तो आईए आपको बताते हैं कि इन दिनों में किन स्पेश्ल मंत्रों से भोलेनाथ का पूजन करना चाहिए।

सावन के महीने में शिव पूजन के साथ ही शिव मंत्र -

ॐ महाशिवाय सोमाय नम:।
ॐ नम: शिवाय। 

PunjabKesari
इनके जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। जप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग सर्वश्रेष्ठ रहता है। शिव परिवार (प्रथम पूज्य श्री गणेश, माता पार्वती, कार्तिकेय, नंदी, नाग देवता) का भी पूजन करें। इसके साथ ही यदि इन मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाए तो इससे स्वभाव में शांति आती है औरआचरण भी स्नेहमय हो जाता है।

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से वाणी में मिठास आती है।

दूध चढ़ाने से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
PunjabKesari
दही चढ़ाने से हमारा स्वभाव गंभीर हो जाता है।

शिवलिंग के ऊपर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति में वृद्धि होती है।
PunjabKesari
इत्र से शिवलिंग को स्नान करवाने से विचार पवित्र होता है।

शिवलिंग के ऊपर चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है और समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
PunjabKesari
शिवलिंग पर केसर को अर्पित करने से सौम्यता प्राप्त होती है।

शिवलिंग के ऊपर भांग चढ़ाने से विकार और बुराइयां दूर हो जाती हैं।
PunjabKesari
शिवलिंग के ऊपर शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है।
 इस मंदिर में सूर्य की किरणें दिखने पर मनाया जाता है उत्सव (देखें VIDEO)

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!