Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में 12 साल के बच्चे ने रेलवे ट्रैक पर किया खतरनाक स्टंट, लोगों की फटी रह गई आंखें

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 06:56 PM

12 year old boy performed a dangerous stunt on the railway track

बच्चों और किशोरों में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह ने खतरनाक रूप ले लिया है। हाल ही में ओडिशा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है। यहां 12 साल का एक बच्चा इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया, जबकि...

National Desk : बच्चों और किशोरों में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह ने खतरनाक रूप ले लिया है। हाल ही में ओडिशा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है। यहां 12 साल का एक बच्चा इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया, जबकि उसका दोस्त इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा पटरी पर स्थिर पड़ा है और एक तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती है। किस्मत से वह बच्चा बच गया, लेकिन यह हरकत बेहद खतरनाक थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक वीडियो
यह घटना ओडिशा के बौध जिले के झारमुंडा रेलवे स्टेशन के पास 29 जून को हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खतरनाक स्टंट में दो नाबालिग बच्चे शामिल थे। वायरल हुए वीडियो में रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच बच्चा लेटा हुआ दिख रहा है, और उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती है। ट्रेन के गुजरने के बाद बच्चा खड़ा होकर खुशी जाहिर करता है, मानो उसने कोई बड़ा कारनामा कर दिया हो। अगर किसी भी क्षण चूक होती, तो उसकी जान खतरे में पड़ जाती।

यूजर्स ने वीडियो पर जताई चिंता
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई यूजर्स ने इस खतरनाक हरकत की निंदा की। एक यूजर ने लिखा, “रील बनाने की सनक बच्चों के सिर चढ़ गई है।” वहीं एक अन्य ने कहा, “अपनी जान से खिलवाड़ बिल्कुल मत करो, बच्चे।” कई लोगों ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि बच्चों को भविष्य में इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से रोका जा सके।

रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस ने की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने संयुक्त अभियान चलाकर गांव वालों की मदद से दोनों बच्चों को ढूंढ़ निकाला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने इस मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह वीडियो एक्स (X) पर @TeluguScribe हैंडल से शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था, “बच्चे अपनी जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं और उनके दोस्त इस खतरनाक करतब का वीडियो बना रहे हैं।”

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों में बच्चों में बढ़ते सोशल मीडिया के नशे को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। विशेषज्ञ भी कहते हैं कि बच्चों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सुरक्षित और जिम्मेदार बनने की शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि वे इस तरह के खतरों से बच सकें।
 

రీల్స్ కోసం ప్రాణాలతో చెలగాటం

ఒడిశా – బౌద్ జిల్లాలోని పూరునాపానీలో రీల్స్ పిచ్చిలో ట్రైన్ పట్టాల మధ్య పడుకున్న బాలుడు

దానిని ఫోన్లో వీడియో తీసిన బాలుడి స్నేహితులు

ముగ్గురు మైనర్లను అదుపులోకి తీసుకొని విచారిస్తున్న అధికారులు pic.twitter.com/tf7N5I5kVo

— Telugu Scribe (@TeluguScribe) July 6, 2025

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!