मोदी की गुड लिस्ट में शामिल 18 IAS अफसर, PMO और गृह मंत्रालय पर रखते हैं नजर

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Oct, 2018 05:40 PM

18 ias officers involved in modi s good list

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के सत्ता में आने के बाद उनकी गुड लिस्ट में 18 आईएएस अफसरों का नाम खास तौर पर शामिल है। मोदी के पीएम बनने के बाद गुजरात कैडर के करीब डेढ़ दर्जन आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया था।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के सत्ता में आने के बाद उनकी गुड लिस्ट में 18 आईएएस अफसरों का नाम खास तौर पर शामिल है। मोदी के पीएम बनने के बाद गुजरात कैडर के करीब डेढ़ दर्जन आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया था। इनमें से कुछ पीएमओ की निगरानी करते हैं तो कुछ को वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय जैसे अहम विभागों में तैनात किया गया है।  

 

सूचना के अधिकार के तहत एक जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार में करीब 492 आईएएस अफसर तैनात हैं जिनमें से 18 गुजरात कैडर हैं। गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस ऑफिसर अरविंद कुमार शर्मा पीएमओ में अतिरिक्त सचिव की जबकि 1996 बैच के गुजरात कैडर के अफसर राजीव टोप्नो प्रधानमंत्री के निजी सचिव की जिम्मदारी संभाल रहे हैं।

इनके अलावा 2004 बैच के आईएएस अधिकारी राजेंदर कुमार पीएमओ में डायरेक्टर हैं। 2009 बैच के एस.आर. भावस्वर पीएम के ओएसडी हैं। इन चार आईएएस अफसरों के अलावा 1972 बैच के रिटायर्ड आईएएस अफसर पी.के. मिश्रा पीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव हैं। मोदी सरकार ने 2014 में इन ऑफिसर्स की नियुक्ति पांस साल के लिए की थी। 2001 से 2004 तक जब मोदी गुजरात के सीएम थे तब भी ये आईएएस अधिकारी उनके प्रधान सचिव रह चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!