ट्रैक्टर ट्रॉली के नाले में गिर जाने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Edited By Pardeep,Updated: 25 May, 2024 01:03 AM

2 laborers tragically died after their tractor trolley fell into a drain

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के हृदयपुर भदोला गांव में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली के नाले में गिर जाने से दो खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उपेन्द्र (28) और विनय (22) के रूप में हुई है।

नेशनल डेस्कः गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के हृदयपुर भदोला गांव में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली के नाले में गिर जाने से दो खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उपेन्द्र (28) और विनय (22) के रूप में हुई है। 

भोजपुर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी सुमित सुधाकर रामटेक ने बताया कि तीन मजदूर एक स्थानीय किसान विनोद कुमार के साथ काम करते थे। उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर गन्ने का बीज दूसरे खेत में रखने जा रहे थे, तभी ड्राइवर उपेन्द्र ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में जा गिरी। 

रामटेक ने बताया कि पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तीनों को नाले से निकाला। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र और विनय को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को नाले से बाहर निकाला गया। चंद्रबली का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!