नापाक पाक कर रहा है एलओसी पर तनाव पैदा करने की कोशिशें, सिर्फ जून में ही मारे गये हैं 41 आतंकी

Edited By Monika Jamwal,Updated: 30 Jun, 2020 12:25 PM

41 terrorist killed in jk in june

जहां एक तरफ चीन एलएसी पर तनाव पैदा करने में लगा है वहीं अब पड़ोसी पाक भी फिर से आंखें दिखा रहा है।

जम्मू: जहां एक तरफ चीन एलएसी पर तनाव पैदा करने में लगा है वहीं अब पड़ोसी पाक भी फिर से आंखें दिखा रहा है। पाकिस्तान एलओसी पर लगातार तनाव पैदा करने की कोशिशें कर रहा है। पाकिस्तान ने इस वर्ष मई में सीमा पार लगातार संघर्ष विराम तोड़ा और फायिरंग की। सीमा पार से तकरीबन 382 बार गोलीबारी की गई जबकि जून में 302 बार सीजाफायर तोड़ा गया।  पाकिस्तान की इस हरकत का सुरक्षाबल मुंहतोतड़ जवाब भी दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद निरोधी आॅपरेशन जारी हैं और पिछले वर्ष के मुकबाले इस वर्ष इन्हें तेजी से किया जा रहा है और अकेले जून में ही अभी तक 41 आतंकी ढेर किये जा चुके हैं।PunjabKesari

पाक की नापाक गोलीबारी
अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान इस वर्ष 25 जून तक 2215 बार सीमा पर गोलीबारी कर चुका है। जबकि 2019 में 3168 और 2018 में 1629 बार सीजफायर तोड़ा गया था।

PunjabKesari
पाकिस्तान करवा घुसपैंठ
पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सरगना बना हुआ है। सीमा पार से लगातार घुसपैंठ जारी है। इस गर्मियों में घुसपैंठ भारी मात्रा में जारी है और उसी के साथ आतंकियों का भी सफाया किया जा रहा है। चिनार कापर्स के ले जनरल बी एस राजू ने एक समाचार पत्र को 30 अप्रैल को बताया था कि सीमा पर जो निरंतर सीजफायर तोड़ा जा रहा है उसका अर्थ है कि पाकिस्तान सीमा पार से ज्यादा आतंकियों की घुसपैंठ करवा रहा है ताकि कश्मीर में शाांति को भंग किया जा सके। 

PunjabKesari
जारी है आतंक निरोधी अभियान
सीमा की सुरक्षा करने के साथ ही सुरक्षाबल जम्मू कश्मीर में आतंक निरोधी अभियानों को भी अंजाम दे रहे हैं।  जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया था और इससे आतंकियों के बारे में मिलने वाली इंटैलिजेंस सूचनाओं पर असर पड़ा था। अभी तक कि बात करें तो इस वर्ष जून तक 119 आतंकी मारे गये हैं जबकि अकेले जून में 41 आतंकी ढेर किये गये। वर्ष 2019 में 158 आतंकीी मारे गये थे जबकि 2018 में 254 और 2017 में 213 आतंकी सुरक्षाबलों के हाथों विभिन्न आॅपरेशनों में मारे गये थे।

PunjabKesari

दोनों फ्रंट पर तैयार है सेना
नेशनल सेक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य और चिनार कापर्स के पूर्व कामंडर सेवानिवृत ले जनरल सुब्रता साहा का कहना है कि कश्मीर में सुरक्षाबल अतिरिक्त तौर पर सक्रिय हैं। चीन के खिलाफ स्थिति तनावपूर्ण है और उससे निपटा जा रहा है पर वहीं आतंकियों के खिलाफ अभियान भी अच्छा जा रहा है। उन्होेंने कहा कि पाकिस्तान सेना का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है और इसी वजह से एलओसी पर भी तनाव पैदा किया जा रहा है। दूसरी तरफ से आतंकियों को भी धकेला जा रहा है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा समय में चीन हो या पाकिस्तान, दोनों सीमाओं पर सेना सक्रिय है पर इसे टू फ्रंट वार के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिये। उन्होंने सेना प्रमुख के पिछले महीने के उस बयान की सफाई दी जिसमें उन्होंने टू फ्रंट वार की बात कही थी और कहा था कि दोनों ही फ्रंट सौ प्रतिशत सक्रिय नहीं हैं। उन्होंने मनोहर परिकर इंस्टीच्यूट आॅफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालीसस में एक बयान में कहा था कि टू फ्रंट वाॅर एक संभावना है। ऐसा नहीं है कि हर समय ऐसा होता है।  हमे हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिये। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!