जम्मू-कश्मीर में 5,500 हेक्टेयर उच्च घनत्व वाले रोपणकार्य योजना को मंजूरी

Edited By Monika Jamwal,Updated: 12 Mar, 2021 11:56 AM

5 500 hectare high density planting work plan approved in j k

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बागवानी क्षेत्र में घने बागानों को लगाने की एक मेगा योजना को मंजूरी दी, जो कि मार्च 2021 से अगले छह वर्षो में उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों के कुल 5,500 हेक्टेयर क्षेत्र में तैयार किए जाएंगे।

जम्मू,: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बागवानी क्षेत्र में घने बागानों को लगाने की एक मेगा योजना को मंजूरी दी, जो कि मार्च 2021 से अगले छह वर्षो में उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों के कुल 5,500 हेक्टेयर क्षेत्र में तैयार किए जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उप राज्यपाल, मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिषद ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारिता विपणन महासंघ लिमिटेड (नाफेड) के सहयोग से बनने वाली इस योजना को मंजूरी दी।

 

उन्होंने कहा कि यह कदम बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने और किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में प्रभावी होगा। प्रवक्ता ने कहा, "मार्च 2021 से मार्च 2026 तक छह साल के लिए उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों के 5,500 हेक्टेयर के अनुमानित क्षेत्रफल में किसान केंद्रित यह योजना लागू की जाएगी। इसमें सेब, अखरोट, बादाम, चेरी, लीची, और जैतून बादि के बागान लगाए जाएंगे।" उन्होंने कहा कि इस योजना को नाफेड के समर्थन से लागू किया जाएगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!