राहुल का बड़ा चुनावी ऐलान- सत्ता में आए तो, गरीबों के खाते में हर साल डालेंगे 72 हजार रुपए

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Mar, 2019 04:22 PM

72 thousand rupees will come every year in the accounts of the poor

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे।

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को हर साल 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। गांधी ने इसे गरीबी पर ‘आखिरी प्रहार’ करार देते हुए कहा कि इससे देश के पांच करोड़ परिवारों यानी 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा सकेगा। पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा,‘‘पिछले पांच वर्षों में देश की जनता को बहुत मुश्किलें सहनी पड़ी हैं। हमने निर्णय लिया और हम हिंदुस्तान के लोगों को न्याय देने जा रहे हैं। यह न्याय न्यूनतम आय गारंटी है। ऐसी योजना दुनिया में कहीं नहीं है।

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • कांग्रेस के सत्ता में आने पर देश में हर गरीब परिवार की न्यूनतम आय 12 हजार रुपए प्रति माह सुनिश्चित की जाएगी। यानि कि जिनकी आय 12 हजार से कम है उनको इस योजना का लाभ होगा।
  • यदि किसी परिवार की आय 6 हजार रुपए है तो 6 हजार रुपए मासिक सरकार देगी।
  • यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक परिवार खुद 12 हजार रुपए महीना नहीं अर्जित कर लेता।
  • इस योजना को आसानी से लागू किया जा सकता है क्योंकि इसके लिए धन उपलब्ध है।
  • कांग्रेस द्वारा शुरू की गई योजना न्याय न्यूनतम आय गारंटी है। ऐसी योजना दुनिया में कहीं नहीं है।
  • कांग्रेस गारंटी देती है कि वह देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72 हजार रुपए देगी। यह पैसा उनके बैंक खाते में सीधा डाल दिया जाएगा।
  • अगर मोदी जी सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस भी सबसे गरीब लोगों को पैसा देगी। इसे दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना करार देते हुए राहुल ने कहा कि यह गरीबी पर आखिरी हमला है।
  • यह योजना चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी। यह बहुत ही प्रभावशाली और सोची समझी योजना है। हमने योजना पर कई अर्थशास्त्रियों से विचार-विमर्श किया है।
  • राहुल ने कहा, पूरा आकलन कर लिया गया। सब कुछ तय कर लिया गया। इससे पांच करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा। 
  • मनरेगा से 14 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!