Edited By Mehak,Updated: 21 Dec, 2025 04:33 PM

आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। छोटी-बड़ी घटनाएं मिनटों में वायरल हो जाती हैं। लोग अपनी खुशियां और निजी पलों को बिना सोचे-समझे कैमरे में कैद कर ऑनलाइन शेयर कर देते हैं। हालांकि, ऐसी हरकतें कभी-कभी दूसरों को...
नेशनल डेस्क : आज के समय में सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना मिनटों में वायरल हो जाती है। लोग अपनी खुशियां और निजी पलों को भी बिना सोचे-समझे कैमरे में कैद कर ऑनलाइन शेयर कर देते हैं। हालांकि, कई बार कुछ ऐसी वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है जो बाद में शरमिंदगी का कारण बन जाती है।
वायरल वीडियो का मामला
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Marwadi_girl0 नाम के अकाउंट से एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में एक लड़का और लड़की ऑटो रिक्शा में सफर कर रहे हैं और चलते ऑटो में वह एक-दूसरे को किस करते नजर आते हैं। यह वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
क्यों हुआ वायरल
वीडियो की सबसे बड़ी वजह इसका पब्लिक प्लेस पर रिकॉर्ड होना है। ऑटो एक आम सार्वजनिक साधन है, जिसमें रोजाना कई लोग सफर करते हैं। इस तरह का व्यवहार लोगों को चौंकाने वाला लगा। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया: 'लगता है इन्होंने ऑटो को OYO समझ लिया।' इस लाइन ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा और मजाक का कारण भी बनी।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया। कई यूजर्स ने इसे पब्लिक मर्यादा के खिलाफ बताया। कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में देखा, तो कुछ ने कहा कि प्यार अपनी जगह है, लेकिन पब्लिक प्लेस की सीमाएं होती हैं। कई लोगों ने टिप्पणी की कि आजकल लोग लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।