Samsung Galaxy Z Fold 6: सैमसंग का मुड़ने वाला स्मार्टफोन हुआ 60,000 सस्ता, पहली बार गिरी इतनी कीमत

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 05:59 PM

samsung galaxy z fold 6 huge price drop amazon deal india 2025

Amazon पर Samsung Galaxy Z Fold 6 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ₹1,64,999 में लॉन्च हुआ यह प्रीमियम फोल्डेबल फोन अब बैंक ऑफर्स और कूपन डिस्काउंट के बाद प्रभावी रूप से लगभग ₹1,01,700 में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 7.6 इंच...

नेशनल डेस्क : अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। Amazon पर Samsung Galaxy Z Fold 6 पर भारी छूट दी जा रही है। दमदार Snapdragon प्रोसेसर, बड़ी फोल्डेबल डिस्प्ले और प्रीमियम कैमरा सेटअप के साथ यह फोन अब पहले के मुकाबले काफी कम कीमत में उपलब्ध है। बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट को मिलाकर इसकी प्रभावी कीमत करीब 1 लाख रुपये के आसपास पहुंच गई है, जो इसे फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एक आकर्षक डील बनाती है।

Amazon पर कितनी घट गई Galaxy Z Fold 6 की कीमत
Amazon पर Samsung Galaxy Z Fold 6 को फिलहाल 1,09,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत लगभग 1,64,999 रुपये थी। इस तरह सीधे तौर पर करीब 60,000 रुपये तक की बड़ी कटौती देखने को मिल रही है। यह कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। फोन अभी Silver Shadow कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा Amazon पर सीमित समय के लिए 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा है, जिससे कीमत और कम हो जाती है।

बैंक ऑफर से और घटेगा खर्च
अगर ग्राहक Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो उन्हें 3,200 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर को जोड़ने के बाद Samsung Galaxy Z Fold 6 की प्रभावी कीमत करीब 1,01,700 रुपये तक पहुंच जाती है। यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है, ऐसे में इच्छुक ग्राहकों के लिए समय रहते खरीदारी करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

कैमरा और बैटरी में क्या है खास
Samsung Galaxy Z Fold 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है, और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 4 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा और 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस की पूरी जानकारी
Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच की फोल्डेबल Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन के बाहर की तरफ 6.3 इंच की Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिलती है, जिसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। दमदार हार्डवेयर और प्रीमियम डिजाइन के चलते यह फोन हाई-एंड यूजर्स के लिए एक पावरफुल फोल्डेबल स्मार्टफोन विकल्प बनकर सामने आता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!