दिल्ली में बिजली कटौती पर आप का हमला, केजरीवाल बोले- सिस्टम बिगाड़ दिया

Edited By Radhika,Updated: 10 Apr, 2025 02:25 PM

aap attacks on power cuts in delhi

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बिजली के बार-बार कटने की घटनाओं ने विपक्ष को दिल्ली सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है। आप पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पर प्रतिक्रिया दी है।

नेशनल डेस्क : दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बिजली के बार-बार कटने की घटनाओं ने विपक्ष को दिल्ली सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है। आप पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पर प्रतिक्रिया दी है, जबकि दिल्ली विधानसभा की सदस्य आतिशी ने भी दिल्ली सरकार की आलोचना की है।

केजरीवाल ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सोमवार को दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावॉट (MW) थी, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर घंटों बिजली कटौती हुई। उन्होंने बताया कि पिछले साल जब पीक डिमांड लगभग 8500 मेगावॉट थी, तब भी उनकी सरकार के दौरान दिल्ली में कहीं भी बिजली की कमी नहीं आई। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के बिजली सिस्टम को पिछले दस वर्षों में सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की गई थी, लेकिन सिर्फ दो दिनों में इसे पूरी तरह से खराब कर दिया गया है। केजरीवाल ने आने वाले हफ्तों में जब गर्मी बढ़ेगी और बिजली की मांग भी बढ़ेगी, तब दिल्लीवासियों को किस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इस पर भी चिंता जताई।

PunjabKesari

आतिशी ने भी उठाए सवाल

आप विधायक आतिशी ने भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा कि “कल रात दिल्ली के कई हिस्सों में पॉवर कट हुआ। जगह-जगह पर लोग परेशान रहे। मुझे दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से कॉल्स और मैसेज मिले। लोग रात भर बिजली की कटौती से परेशान थे, लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार सो रही थी।” आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं किया और जनता को मुश्किलों में डाल दिया।

गर्मी के बढ़ते असर के बीच बिजली की कटौती

दिल्ली का पारा इस साल अप्रैल में 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली की कटौती ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। विपक्ष का कहना है कि दिल्ली सरकार ने बिजली के सिस्टम को ठीक करने की बजाय इसे बिगाड़ दिया है, जिससे आम जनता में सरकार के खिलाफ गुस्सा पैदा हो गया है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!