Edited By Pardeep,Updated: 06 May, 2025 11:22 PM

भारत ने आधुनिक युद्धपोतों और पनडुब्बियों के खिलाफ नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई एक पानी के नीचे की 'नौसेना सुरंग' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह घटनाक्रम पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच...
नेशनल डेस्कः भारत ने आधुनिक युद्धपोतों और पनडुब्बियों के खिलाफ नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई एक पानी के नीचे की 'नौसेना सुरंग' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह घटनाक्रम पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है।
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 'मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआईजीएम)' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह प्रणाली भारतीय नौसेना की समुद्र के अंदर युद्ध क्षमताओं को और बढ़ाएगी।