Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Nov, 2022 12:15 PM

दिल्ली एमसीडी चुनाव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जोगिंदर बंटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ‘आप’ के एमसीडी उम्मीदवार जोगिंदर बंटी का वीडियो भाजपा ने मंगलवार को जारी किया था।
नेशनल डेस्क: दिल्ली एमसीडी चुनाव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जोगिंदर बंटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ‘आप’ के एमसीडी उम्मीदवार जोगिंदर बंटी का वीडियो भाजपा ने मंगलवार को जारी किया था। वीडियो में आप उम्मीदवार जोगिंदर सिंह बंटी नशे की हालत में हाथ में पिस्टल लेकर डांस कर रहे हैं। बंटी के साथ वहां पर कुछ और लोग भी हैं, जो ‘मुंगड़ा’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो शेयर करते लिखा, “वार्ड-19 से आप उम्मीदवार जोगिंदर बंटी सत्ता के नशे में पिस्टल लिए हुए हैं। मंत्री भ्रष्ट हैं, उम्मीदवार गुंडे हैं- आप का असली चेहरा! कट्टर गुंडा! लेकिन केजरीवाल उन्हें बर्खास्त नहीं करेंगे क्योंकि वह भारत रत्न के हकदार हैं!” बता दें इससे पहले जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए, बढ़िया खाना खाते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। जैन की वीडियो सामने आने पर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि जैन को सेल में ‘वीवीआईपी ट्रीटमेंट’ मिल रहा है।