Edited By Rohini Oberoi,Updated: 24 Aug, 2025 12:10 PM

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह कई फीट दूर जा गिरा। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई...
नेशनल डेस्क। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह कई फीट दूर जा गिरा। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार यह हादसा गाजियाबाद में हुआ जब दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ियों को एक लेन से निकलवा रहे थे। इसी दौरान UP 14 GS 9138 नंबर की एक बेकाबू कार दिल्ली से मेरठ की तरफ जा रही थी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार बाहर जाने वाली लेन से मुड़कर अचानक डिवाइडर की तरफ आ गई। पुलिसकर्मी ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह उसे टक्कर मारकर निकल गई। टक्कर लगने से पुलिसकर्मी हवा में उछलकर दूर जा गिरा।
एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा
हादसे के वक्त मौके पर एक दूसरा पुलिसकर्मी भी मौजूद था जो बाल-बाल बच गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार उसके बेहद करीब से गुजरी।
हादसे के तुरंत बाद विजय नगर पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों के खतरे और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।