'बिहार और आंध्र प्रदेश को भारी भरकम बजट...', आदित्य ठाकरे बोले- महाराष्ट्र से इतनी नफरत क्यों करती है भाजपा

Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Jul, 2024 03:53 PM

aditya thackeray lashed out at bjp over the budget

आदित्य ठाकरे ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में केंद्र पर ‘भ्रष्ट सरकार ' बनाकर और फिर करों के जरिए महाराष्ट्र को लूटने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि भाजपा अपनी सरकार बचाना चाहती है और बिहार तथा आंध्र प्रदेश को भारी भरकम बजट दे...

नेशनल डेस्क: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट भाषण में एक बार भी महाराष्ट्र का जिक्र नहीं किया और उन्होंने सबसे बड़ा करदाता होने के बावजूद राज्य से भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया।

PunjabKesari

भाजपा अपनी सरकार बचाना चाहती है: आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में केंद्र पर ‘भ्रष्ट सरकार ' बनाकर और फिर करों के जरिए महाराष्ट्र को लूटने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि भाजपा अपनी सरकार बचाना चाहती है और बिहार तथा आंध्र प्रदेश को भारी भरकम बजट दे रही है। लेकिन महाराष्ट्र का क्या कसूर है? यही कि हम सबसे बड़े करदाता हैं? हमारे योगदान के बावजूद हमें क्या मिला?

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा कि क्या एक बार भी बजट में महाराष्ट्र का उल्लेख किया गया? भाजपा महाराष्ट्र से इतनी नफरत और उसका इतना अपमान क्यों करती है? यह पहली बार नहीं है, भाजपा सरकार के पिछले एक दशक में हमने महाराष्ट्र के खिलाफ यह पूर्वाग्रह देखा है।''

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!