कोरोना वायरस के डर से अमित शाह ने रद्द की हैदराबाद रैली

Edited By shukdev,Updated: 04 Mar, 2020 07:01 PM

afraid of corona virus amit shah canceled hyderabad rally

कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में अपनी प्रस्तावित सार्वजनिक रैली को स्थगित कर दिया है। शाह ने ये फैसला तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामले पॉजिटिव पाये जाने के बाद लिया। 15 मार्च को होने...

हैदराबाद: कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में अपनी प्रस्तावित सार्वजनिक रैली को स्थगित कर दिया है। शाह ने ये फैसला तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामले पॉजिटिव पाये जाने के बाद लिया। 15 मार्च को होने वाली रैली की अ​भी घोषणा नही की गई। बताया जाता है कि ये फैसला लोगों को सामूहिक रूप से एक साथ शारीरिक रूप से एक जगह जमा होने से रोकने के लिए किया गया है। राज्य में सार्वजनिक रैली के दौरान लोगों में वायरस रोकने के लिए सावधानी का ध्यान रखते हुए ये फैसला लिया गया है। केंद्र और राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए ये फैसला लिया।
PunjabKesari
इस बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए सरकार पूरी तत्परता से सक्रिय है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश के 21 हवाईअड्डों पर यात्रियों की नियमित तौर पर स्क्रीनिंग की जा रही है और इस प्रक्रिया से अब तक छह लाख लोग गुजर चुके हैं।

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक कारोना वायरस से संक्रमण के 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं। जावड़ेकर ने कहा कि भारत ने एहतियाती कदम उठाते हुए कुछ देशों की ‘वीजा ऑन अराइवल' सुविधा निलंबित कर दी है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!