लॉकडाउनः 50 दिनों बाद फिर पटरी पर दौड़ी ट्रेन, नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए हुई रवाना

Edited By Yaspal,Updated: 12 May, 2020 05:10 PM

after 50 days the train ran back on track left for bilaspur from new delhi

कोरोना वायरस के चलते पिछले 50 दिनों से देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के चलते अब तक सभी यातायात सेवाएं बंद थीं। मंगलवार को करीब 50 दिनों के बाद एक बार फिर से रेल सेवा बहाल हो गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ बिलासपुर के लिए पहली ट्रेन 4...

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते पिछले 50 दिनों से देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के चलते अब तक सभी यातायात सेवाएं बंद थीं। मंगलवार को करीब 50 दिनों के बाद एक बार फिर से रेल सेवा बहाल हो गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ बिलासपुर के लिए पहली ट्रेन 4 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन में करीब 1490 यात्री सवार हैं। यह ट्रेन अगले दिन बुधवार दोपहर 12 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
PunjabKesari
बता दें कि रेलवे ने चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच होंगे। 15 जोड़ी ट्रेन में से पहली आज नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए रवाना हुई। ये स्पेशल यात्री ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जाएंगी।
PunjabKesari
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि रेलवे ने आज नई दिल्ली से 3 विशेष ट्रेनों की सेवा बहाल की, जिसमें कुल 3,461 यात्री यात्रा करेंगे। यात्री ट्रेन सेवाओं को क्रमबद्ध तरीके से बहाल करते हुए सभी 8 ट्रेनें आज देश भर के विभिन्न शहरों से रवाना हो रही हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!