Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Jun, 2025 11:11 AM

अगर आप आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता। एयरपोर्ट के एक अहम रनवे की मरम्मत और अपग्रेडेशन के चलते 15 जून से 15 सितंबर
बिजनेस डेस्कः अगर आप आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता। एयरपोर्ट के एक अहम रनवे की मरम्मत और अपग्रेडेशन के चलते 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक रोजाना 114 उड़ानें रद्द रहेंगी। इस अवधि में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि लंबे समय में इससे एयरपोर्ट की कार्यक्षमता और कोहरे के मौसम में उड़ानों की नियमितता बेहतर होगी।
क्या हो रहा है अपग्रेड?
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के सीईओ विदेह जयपुरियार ने जानकारी दी कि रनवे 10/28 पर दो बड़े तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं:
1. इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रक्रिया ज्यादा सटीक और सुरक्षित हो सके। 2. CAT-3B सिस्टम को अब रनवे के 10 वाले हिस्से पर भी लगाया जा रहा है। यह सिस्टम कम विजिबिलिटी, खासकर फॉग के समय, विमानों की सुरक्षित लैंडिंग में मदद करता है। अभी तक यह सुविधा केवल एक दिशा में थी।
फ्लाइट्स पर क्या होगा असर?
अपग्रेडेशन के काम के चलते 43 आने और 43 जाने वाली फ्लाइट्स के शेड्यूल बदले गए हैं। वहीं 114 आने-जाने वाली फ्लाइट्स डेली कैंसिल रहेंगी। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रभाव सामान्य दिनों में होने वाली 35% शेड्यूल वैरिएशन के बराबर ही है और यात्रियों को एडवांस में ही इसकी जानकारी दे दी गई है।