Moody’s की चेतावनी, IndiGo की उड़ान कैंसिलेशन से मुनाफे पर पड़ेगा असर, BSE ने भी मांगा जवाब

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 05:50 PM

moody s warns indigo flight cancellations will impact profits

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody’s ने कहा है कि इंडिगो की हालिया फ्लाइट कैंसिलेशन और ऑपरेशनल रुकावटें उसके क्रेडिट प्रोफाइल के लिए नकारात्मक संकेत हैं। एजेंसी के अनुसार, नई Flight Duty Time Limitations (FDTL) नियमों की तैयारी में कमी से एयरलाइन को...

बिजनेस डेस्कः क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody’s ने कहा है कि इंडिगो की हालिया फ्लाइट कैंसिलेशन और ऑपरेशनल रुकावटें उसके क्रेडिट प्रोफाइल के लिए नकारात्मक संकेत हैं। एजेंसी के अनुसार, नई Flight Duty Time Limitations (FDTL) नियमों की तैयारी में कमी से एयरलाइन को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Moody’s ने स्पष्ट किया कि इंडिगो की मौजूदा Baa3 रेटिंग स्थिर है लेकिन अगर यही स्थिति जारी रही तो वित्त वर्ष 2026 के मुनाफे पर दबाव बढ़ सकता है। एजेंसी ने यह भी कहा कि नए नियमों की जानकारी कंपनी को एक साल पहले दी गई थी, इसके बावजूद क्रू प्लानिंग और रोस्टरिंग सिस्टम को समय पर दुरुस्त नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: DGCA नोटिस के बाद इंडिगो शेयर धड़ाम, एक दिन में 13,774 करोड़ का नुकसान

सरकार का संसद में बयान

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने संसद में बताया कि इंडिगो ने 1 दिसंबर 2025 को हुई क्लैरिफिकेशन मीटिंग में FDTL नियमों को लेकर कोई चिंता नहीं जताई थी लेकिन मीटिंग के अगले ही दिन कंपनी ने बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल करना शुरू कर दिया। मंत्री ने कहा कि एयरलाइन ने बैठक में बताया था कि उसके संचालन सामान्य रूप से चल रहे हैं।

BSE ने मांगा स्पष्टीकरण, IndiGo शेयर लुढ़का 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इंडिगो से स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस के जवाब के लिए अतिरिक्त समय दिया है और देरी पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इस खबर के बाद इंडिगो का शेयर 8.28% गिरकर 4,926.55 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक इस महीने अब तक 16.54% टूट चुका है और नवंबर के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले 976 रुपए फिसल गया है।

 

यह भी पढ़ें: Why Stock Market is down today: सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट, इन 5 कारणों से क्रैश हुआ शेयर बाजार

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!