Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Dec, 2025 05:50 PM

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody’s ने कहा है कि इंडिगो की हालिया फ्लाइट कैंसिलेशन और ऑपरेशनल रुकावटें उसके क्रेडिट प्रोफाइल के लिए नकारात्मक संकेत हैं। एजेंसी के अनुसार, नई Flight Duty Time Limitations (FDTL) नियमों की तैयारी में कमी से एयरलाइन को...
बिजनेस डेस्कः क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody’s ने कहा है कि इंडिगो की हालिया फ्लाइट कैंसिलेशन और ऑपरेशनल रुकावटें उसके क्रेडिट प्रोफाइल के लिए नकारात्मक संकेत हैं। एजेंसी के अनुसार, नई Flight Duty Time Limitations (FDTL) नियमों की तैयारी में कमी से एयरलाइन को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Moody’s ने स्पष्ट किया कि इंडिगो की मौजूदा Baa3 रेटिंग स्थिर है लेकिन अगर यही स्थिति जारी रही तो वित्त वर्ष 2026 के मुनाफे पर दबाव बढ़ सकता है। एजेंसी ने यह भी कहा कि नए नियमों की जानकारी कंपनी को एक साल पहले दी गई थी, इसके बावजूद क्रू प्लानिंग और रोस्टरिंग सिस्टम को समय पर दुरुस्त नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: DGCA नोटिस के बाद इंडिगो शेयर धड़ाम, एक दिन में 13,774 करोड़ का नुकसान
सरकार का संसद में बयान
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने संसद में बताया कि इंडिगो ने 1 दिसंबर 2025 को हुई क्लैरिफिकेशन मीटिंग में FDTL नियमों को लेकर कोई चिंता नहीं जताई थी लेकिन मीटिंग के अगले ही दिन कंपनी ने बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल करना शुरू कर दिया। मंत्री ने कहा कि एयरलाइन ने बैठक में बताया था कि उसके संचालन सामान्य रूप से चल रहे हैं।
BSE ने मांगा स्पष्टीकरण, IndiGo शेयर लुढ़का
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इंडिगो से स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस के जवाब के लिए अतिरिक्त समय दिया है और देरी पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इस खबर के बाद इंडिगो का शेयर 8.28% गिरकर 4,926.55 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का स्टॉक इस महीने अब तक 16.54% टूट चुका है और नवंबर के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले 976 रुपए फिसल गया है।
यह भी पढ़ें: Why Stock Market is down today: सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट, इन 5 कारणों से क्रैश हुआ शेयर बाजार