हिंडन एयरबेस के पास जमा कूड़े से परेशान एयरफोर्स, लोगों से की खास अपील

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Oct, 2020 03:48 PM

airforce upset with garbage collected near hindon airbase

वायुसेना ने अपने 88वें स्थापना दिवस के मौके पर फ्लाईपास्ट और उसकी रिहर्सल के मद्देनजर लोगों से हिंडन वायुसेना स्टेशन और आस-पास के क्षेत्रों में खाने की चीजें तथा कचरा खुले में न फेंकने की अपील की है। वायु सेना का कहना कि आगामी 8 अक्तूबर को हिंडन...

नेशनल डेस्क: वायुसेना ने अपने 88वें स्थापना दिवस के मौके पर फ्लाईपास्ट और उसकी रिहर्सल के मद्देनजर लोगों से हिंडन वायुसेना स्टेशन और आस-पास के क्षेत्रों में खाने की चीजें तथा कचरा खुले में न फेंकने की अपील की है। वायु सेना का कहना कि आगामी 8 अक्तूबर को हिंडन वायुसेना स्टेशन पर वह अपना 88वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस दौरान फ्लाईपास्ट और हवाई करतबबाजी भी होगी। इससे पहले वायुसेना के विमान इसकी रिहर्सल भी करेंगे। इस दौरान ये विमान काफी नीचे उड़ान भरेंगे। उसने लोगों से हिंडन वायु स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में खाने की चीजें और कचरा खुले में ने फेंकने की अपील की है। खाने की चीजों और खुले में फेंके गए कचरे पर पक्षी मंडराएंगे जो विमानों से टकरा सकते हैं जिससे दुर्घटना हो सकती है।

 

वायुसेना के विमान वजीरपुर ब्रिज, करावलनगर, अफजलपुर, शामली, हिंडन, जिवाना, चांदीनगर, हापुड़, पिलखुआ और गाजियाबाद के उपर से उड़ान भरेंगे। वायु सेना ने कहा है कि यदि लोगों को इन क्षेत्रों में खुले में पड़े किसी मृत पशु का पता चलता है तो वे तुंरत इसकी सूचना या तो वायु सेना स्टेशन को दें या फिर नजदीक के पुलिस स्टेशन को बताएं। इसके लिए टेलीफोन नंबर 9559898964 पर सूचना या संदेश भी दिया जा सकता है।

 

स्थापना दिवस के दिन फ्लाईपास्ट की शुरूआत आकाश गंगा टीम के छाताधारी दल की करतबबाजी से होगी। इस दल के सदस्य मालवाहक विमान ए एन 32 से छलांग लगाएंगे। इसके बाद विंटेज विमान, आधुनिक मालवाहक विमान और लड़ाकू बेड़े के प्रमुख विमान भी अपने करतब दिखायेंगे। समारोह का समापन एरोबेटिक डिस्पले के साथ होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!