उपसभापति चुनाव पर NDA में रार, हरिवंश को उम्मीदवार बनाने पर अकाली दल नाराज

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Aug, 2018 11:44 AM

akali dal angry over making harivansh to candidate of deputy chairman post

राज्यसभा के उप सभापति पद के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला हो सकता है। चुनाव में जदयू के सदस्य हरिवंश राजग के प्रत्याशी हो सकते हैं। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव गुरुवार नौ अगस्त को होगा। सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में शून्यकाल...

नई दिल्ली: राज्यसभा के उप सभापति पद के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला हो सकता है। चुनाव में जदयू के सदस्य हरिवंश राजग के प्रत्याशी हो सकते हैं। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव गुरुवार नौ अगस्त को होगा। सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में शून्यकाल में इसकी घोषणा की है। वहीं हरिवंश को उम्मीदवार बनाने पर एनडीए में घमासान शुरू हो गया है। भाजपा का सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने हरिवंश के नाम पर नाराजगी जताई है। सूत्रों के मुताबिक वह गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव से अनुपस्थित रह सकता है।
PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार यहां शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के निवास पर पार्टी नेताओं की एक बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्यसभा में शिअद के तीन सदस्य हैं। उनमें एक नरेश गुजराल भी हैं जिनका नाम इस पद की दौड़ में सबसे आगे था। भाजपा नीत राजग का राज्यसभा में बहुमत नहीं है।
PunjabKesari
अगर शिअद भाजपा से कट गई तो पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। वहीं उपसाभापति चुनाव पर अकाली दल को शिवसेना का साथ मिला है। वैसे राजग ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि पहली बार राज्यसभा पहुंचे हरिवंश राजग की पसंद हो सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!