26 अप्रैल को है शादी, मतदान करने में दूल्हा- दुल्हन के साथ घरवालों को भी मिलेगी ये खास सुविधा

Edited By Radhika,Updated: 25 Apr, 2024 05:23 PM

along with bride and groom will also get this special facility

मतदान केंद्रों से कई बार दूल्हा- दुल्हन की वोट डालने की तस्वीरें सामने आती हैं। देश में 19 अप्रैल को हुई पहले चरण की वोटिंग के बाद भी इससे ज़ुड़ी खबरें सामने आई हैं। एक ही दिन शादी और मतदान होने के कारण लोग अपना कीमती वोट देने से चूक भी जाते हैं।

नेशनल डेस्क: मतदान केंद्रों से कई बार दूल्हा- दुल्हन की वोट डालने की तस्वीरें सामने आती हैं। देश में 19 अप्रैल को हुई पहले चरण की वोटिंग के बाद भी इससे ज़ुड़ी खबरें सामने आई हैं। एक ही दिन शादी और मतदान होने के कारण लोग अपना कीमती वोट देने से चूक भी जाते हैं। इसे देखते हुए एमपी के नर्मदापुरम जिला प्रशासन ने नया प्रयोग करने की योजना बनाई है।

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान वाले दिन यानि की 26 अप्रैल को भी कई सारी शादियों की डेट है। ऐसे में जिला प्रशासन का कहना है कि यदि शादी वाले लोग इस दिन मतदान केंद्र में वोट डालने आते हैं तो उन्हें तव्ज्जो के आधार पर बिना लाइन में लगे वोट डालने की सुविधा दी जाएगी।  

प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि विवाह में व्यस्तता को देखते हुए यह सुविधा दी जाएगी। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के दिन यानी 26 अप्रैल को नर्मदापुरम जिले में 471 शादियां हैं। ऐसी स्थिति में विवाह का असर मतदान पर नहीं पड़े, इसके लिए जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार ने यह योजना बनाई है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!