जम्मू और पहलगाम के रास्ते से अमरनाथ यात्रा शुरू, बालटाल से रूकी

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Jul, 2019 04:34 PM

amarnath yatra starts from jammu and pahalgam

पिछले चार दिनों के दौरान खराब मौसम के कारण बार-बार बाधित होने के बाद अमरनाथ यात्रा सोमवार को जम्मू और पहलगाम आधारशिविरों से बहाल हो गई जबकि बालटाल मार्ग से यह स्थगित रही।

जम्मू/श्रीनगर: पिछले चार दिनों के दौरान खराब मौसम के कारण बार-बार बाधित होने के बाद अमरनाथ यात्रा सोमवार को जम्मू और पहलगाम आधारशिविरों से बहाल हो गई जबकि बालटाल मार्ग से यह स्थगित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार खराब मौसम के कारण एक दिन यात्रा स्थगित रहने के बाद 492 महिलाओं, तीन बच्चों और 174 संतों समेत 2675 श्रद्धालुओं का पहला जत्था यहां भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं का यह जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच 113 वाहनों से तड़के यहां से चला। इससे पहले 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया था। सभी मौसम में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले इस राजमार्ग को भारी बारिश के बाद केल्ला मोड़ पर भूस्खलन होने तथा पांथियाल, डिगडोले, अनोखी झरने एवं मरूंग में पहाड़ से बड़े बड़े पत्थर गिरने के कारण रविवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

सड़क से मलबा हटाया गया और वह रविवार देर शाम को यातायात के लिए अनुकूल बना। अधिकारियों के मुताबिक मौसम में सुधार होने के साथ अमरनाथ यात्रियों के 26वें जत्थे को कश्मीर की ओर जाने की इजाजत दी गई और आशा है कि वे दिन में बाद में पवित्र अमरनाथ गुफा पहुंच जायेंगे। अधिकारियों का कहना है कि जम्मू से रवाना हुए इस नवीनतम जत्थे में से 1544 श्रद्धालु आगे की यात्रा के लिए पहलगाम आधार शिविर गये जबकि बाकी 1131 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग पर जाना पसंद किया। 46 दिवसीय अमरनाथ यात्रा एक जुलाई को प्रारंभ हुई थी और उसका समापन 15 अगस्त को होगा। यह यात्रा 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम और 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से चल रही है।

अधिकारियों के अनुसार पहलगाम मार्ग पर 1136 तीर्थयात्रियों को ननवान आधारशिविर से सोमवार सुबह को पवित्र अमरनाथ गुफा जाने की इजाजत दी गयी, इस तरह वहां से यात्रा बहाल हुई। हालांकि, बालटाल मार्ग पर यात्रा तीसरे दिन भी स्थगित रही क्योंकि रुक-रुक कर हो रही वर्षा से यह रास्ता तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को आधे दिन तक 683 तीर्थयात्रियों ने बाबा बफार्नी के दर्शन किए जो मार्ग के विभिन्न ठहराव केंद्र से वहां पहुंचे थे। अबतक 3,20,038 श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोनों मार्गों पर हेलीकॉप्टर सेवा भी सोमवार को बहाल कर दी गई। रविवार को खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!