दिल्ली चुनाव: अमित शाह बोले - हम ऐसी दिल्ली चाहते हैं जहां शहीन बाग न हो

Edited By Yaspal,Updated: 25 Jan, 2020 06:50 PM

amit shah said  we want a delhi where shaheen bagh is not there

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पार्टी द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित “जीत की गूंज” कार्यक्रम में शहीन पर बयान देते हुए कहा कि हम ऐसी दिल्ली चाहते हैं, जहां शाहीन बाग न हो। शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निशाना साधते हुए...

नेशनल डेस्कः गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पार्टी द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित “जीत की गूंज” कार्यक्रम में शहीन पर बयान देते हुए कहा कि हम ऐसी दिल्ली चाहते हैं, जहां शाहीन बाग न हो। शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निशाना साधते हुए कहा कि देश के टुकड़े करने वालों को केजरीवाल बचा रहे हैं, जबकि ऐसे लोगों को जेल में डाला जाना चाहिए।

गृह मंत्री ने कहा, “कांग्रेस और केजरीवाल सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। कहते हैं क्यों किया? अरे, मैं कहता हूं कि पाकिस्तान के चैनल खोल के देखो, सब अपनी छाती पीट रहे हैं, रो रहे हैं, ये लोग कहते हैं कि सीएए मत लाओ, यह गलत है, लेकिन मैं कहता हूं कि नागरिकता प्रताड़ित होने वाले को दी जा रही है और किसी भारतीय की नागरिकता इस कानून से नहीं जाएगी। इनके हर विरोध का कारण सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है।“

शाह ने कहा, ”ये जो टुकड़े गैंग, जो इतनी हिंसा फैलाते हैं, गुमराह करते हैं, जनता ही बताए इनको जेल के अंदर डालना चाहिए या नहीं। मोदी ने पांच साल तक लोगों के कल्याण के लिए काम किया। ये विरोधी जहां भी जाते हैं, इनको मोदी के नारे ही सुनाई देते हैं। मोदी जी ने दुनिया में भारत को सम्मान दिलाने वाला कार्य किया है। मोदी जी ने सबके बारे में सोचा। मोदी ने देश को बदला है और अब मोदी जी दिल्ली को बदलना चाहते हैं।“

शाह ने आगे कहा, "केजरीवाल कहते हैं कि भाजपा को पाकिस्तानियों की चिंता है. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि दिल्ली में 30 प्रतिशत लोग पाकिस्तान से आए है। ये पाकिस्तानी नहीं हमारे भाई हैं। अगर आपका ये स्टैंड है तो कि वो पाकिस्तानी हैं, और भाजपा पाकिस्तानियों की मदद कर रही है, तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो केजरीवाल। जो शरण में आया है, जिसका इस जमीन पर पूरा अधिकार है, उसका आप विरोध कर रहे हो।" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!