गुजरात में कांग्रेस के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हुए शामिल

Edited By shukdev,Updated: 08 Mar, 2019 05:48 PM

another congress legislator resigns in gujarat

गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कुछ विधायकों के पार्टी छोडऩे के कुछ समय से जारी अटकलों के बीच लगातार तीन बार से जूनागढ़ जिले के माणावदर सीट के विधायक रहे अहिर समुदाय के दिग्गज नेता जवाहर चावड़ा ने शुक्रवार को पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा...

गांधीनगर: गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कुछ विधायकों के पार्टी छोडऩे के कुछ समय से जारी अटकलों के बीच लगातार तीन बार से जूनागढ़ जिले के माणावदर सीट के विधायक रहे अहिर समुदाय के दिग्गज नेता जवाहर चावड़ा ने शुक्रवार को पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। 54 वर्षीय चावड़ा ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर भगवा अंगवस्त्र धारण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को ईमेल के जरिए भेज दिया है।

उन्हें कांग्रेस में कोई परेशानी नहीं थी पर वह जनता की बेहतर ढंग से सेवा के लिए सत्तारूढ़ दल में आना चाहते थे। चूंकि वह 30 साल से कांग्रेस में थे और इसी के टिकट पर पिछला चुनाव जीते थे इसलिए उन्होंने विधानसभा से भी त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने किसी पार्टी से कोई द्रोह नहीं किया। अभी देश की जो स्थिति है उसमें गुजरात के प्रिय बेटे नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करना जरूरी है। भाजपा उनके लिए जो भी फैसला लेगी वह उन्हें मंजूर होगा।

PunjabKesariहालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि किसी तरह का असंतोष नहीं होने पर भी उन्होंने पार्टी क्यो छोड़ दी तो वह यह कह कर फंसते हुए दिखे कि मजा नहीं आने के कारण और जैसे लोग बिना किसी कारण खाने के होटल बदलते हैं ऐसे उन्होंने पार्टी बदली है। हालांकि वहां मौजूद राज्य सरकार के मंत्री प्रदीप जाडेजा ने बात को संभाला और कहा कि उनका आशय जनता की बेहतर सेवा करना भर है। जाडेजा के अलावा वहां मौजूद पार्टी के प्रदेश महासचिव केसी पटेल, एक अन्य मंत्री जयेश रादडिया और पूर्व मंत्री मुलू बेरा ने चावड़ा को भाजपा का भगवा अंगवस्त्र पहनाया।

ज्ञातव्य है कि चावड़ा तथा पूर्व में विधायक रहे उनके पिता पेथलजी चावड़ा को मूल कांग्रेसियों में शुमार किया जाता रहा है। उन्होंने शुक्रवार दोपहर अचानक विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी से उनके आवास पर मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने त्यागपत्र में इस्तीफे के लिए कोई कारण नहीं बताया। समझा जाता है कि चावड़ा को जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। 2017 के उत्तर्राद्ध में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी। अब तक इसके तीन विधायक, कुंवरजी बावलिया, आशाबेन पटेल और चावड़ा त्यागपत्र दे चुके हैं जबकि एक विधायक भगवान बारड को खनिज चोरी के एक मामले में सजा होने के बाद सदन से अयोग्य ठहरा दिया गया है। अब पार्टी विधायकों की संख्या घट कर 73 रह गई है।

PunjabKesariभाजपा के 100 विधायक हैं। राज्य में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर समेत कई पार्टी विधायकों के पार्टी छोडऩे की अटकले भी पिछले कुछ समय से तेज है। ठाकोर ने शुक्रवार को दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और पार्टी के गुजरात प्रभारी राजीव सातव से मुलाकात भी की है। सबसे पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बावलिया ने इस बीच दावा किया है कि पार्टी के चार से पांच और विधायक जल्द ही पार्टी छोड़ेंगे। पार्टी के भीतर असंतोष है तथा वरिष्ठ विधायकों को उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और सदन में उपनेता शैलेश परमार ने कहा कि कांग्रेस छोडऩे वाले नेता मंत्री पद और पैसे आदि के लालच में ऐसा कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!