भारत में लॉन्च हुई अप्रिलिया तुआरेग 660, 18.85 लाख रुपये है कीमत

Edited By Radhika,Updated: 17 Apr, 2024 11:52 AM

aprilia tuareg 660 launched in india price is rs 18 85 lakh

अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में तुआरेग 660 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 18.85 लाख से 19.16 लाख रुपये के बीच है। अप्रिलिया ने अपने फ्लैगशिप - आरएसवी4 फैक्ट्री - और 660 ट्विन्स की कीमतों को भी अपडेट किया है।

ऑटो डेस्क: अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में तुआरेग 660 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 18.85 लाख से 19.16 लाख रुपये के बीच है। अप्रिलिया ने अपने फ्लैगशिप - आरएसवी4 फैक्ट्री - और 660 ट्विन्स की कीमतों को भी अपडेट किया है।

PunjabKesari

Tuareg 660 RS और Tuono 660 के समान लिक्विड-कूल्ड, 659cc, 270-क्रैंक पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन 9,250rpm पर 80hp और 6,500rpm पर 70Nm जेनरेट करता है। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल के कई स्तर, इंजन ब्रेकिंग, क्रूज़ कंट्रोल, चार राइडिंग मोड (दो प्रीसेट और दो कस्टमाइज़ेबल) और स्विचेबल डुअल-चैनल एबीएस शामिल हैं।

PunjabKesari

2024 के लिए, ट्यूनो 660 की कीमत 17.44 लाख रुपये है और यह दो रंगों - टॉर्क रेड या रश ग्रे में उपलब्ध है। वहीं आरएस 660 तीन रंगों - रेसिंग ब्लैक, एसिड गोल्ड या ट्रिब्यूट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 17.74 लाख रुपये है।

PunjabKesari

बता दें कि पियाजियो इंडिया ने जॉन अब्राहम को भारत में अप्रिलिया का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!