जापान में भारत से निर्यात हुईं 7,000 के करीब होंडा एलिवेट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Mar, 2024 04:07 PM

around 7 000 honda elevates were exported from india to japan

होंडा एलिवेट पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च की गई थी। इसे भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी अपने घरेलू बाजार जापान में इस एसयूवी का निर्यात भारत से ही कर रही है। राजस्थान के टपूकड़ा प्लांट में बनी होंडा एलिवेट की फरवरी के अंत तक...

ऑटो डेस्क. होंडा एलिवेट पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च की गई थी। इसे भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी अपने घरेलू बाजार जापान में इस एसयूवी का निर्यात भारत से ही कर रही है। राजस्थान के टपूकड़ा प्लांट में बनी होंडा एलिवेट की फरवरी के अंत तक 6,809 गाड़ियों का निर्यात किया गया है। जापान में यह गाड़ी WR-V नाम से लॉन्च की गई है और इसकी बिक्री 22 मार्च से शुरू होगी। 

 

हर महीने जापान में 3,000 एलिवेट बेचने का लक्ष्य 

PunjabKesari

होंडा ने जापान में हर महीने 3,000 एलिवेट बेचने का लक्ष्य रखा है, जो सालाना 36,000 होता है। अगर कंपनी जापान में यह मासिक लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो होंडा कार्स इंडिया वित्त वर्ष 2024 और उसके बाद अपने निर्यात में एक बड़ा उछाल हासिल कर सकती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 22,710 गाड़ियों का निर्यात किया है, जो वित्त वर्ष 2024 के 11 महीनों में 30,729 पर पहुंच गया है।


भारत में हुई 30,000 से ज्यादा एलिवेट की बिक्री

PunjabKesari
लॉन्च के बाद से भारत में 30,365 होंडा एलिवेट की बिक्री हुई है। अगस्त 2023 से फरवरी 2024 की अवधि में एलिवेट दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, जो होंडा की कुल 79,513 बिक्री में 38 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। इस कुल बिक्री में होंडा अमेज की 33,339 और होंडा सिटी की 15,809 गाड़ियां शामिल हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!