असदुद्दीन ओवैसी ने EC पर लगाए गंभीर आरोप, 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल होने से किया इनकार

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 12:35 PM

asaduddin owaisi made serious allegations against ec

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट के चल रहे पुनरीक्षण (रिवीजन) को लेकर चुनाव आयोग पर भी तीखे हमले किए हैं और इसे पिछले दरवाजे से NRC लागू करने का...

नेशनल डेस्क : AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट के चल रहे पुनरीक्षण (रिवीजन) को लेकर चुनाव आयोग पर भी तीखे हमले किए हैं और इसे पिछले दरवाजे से NRC लागू करने का आरोप लगाया है।

चुनाव आयोग पर ओवैसी के सवाल

मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने भारतीय चुनाव आयोग  के भारतीयों की नागरिकता तय करने के अधिकार पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट रिवीजन के नाम पर "पिछले दरवाजे से NRC" कर रहा है। ओवैसी ने पूछा कि "चुनाव आयोग को यह निर्धारित करने का हक किसने दिया कि कोई शख्स भारत का नागरिक है या नहीं?"

ये भी पढ़ें- तहखानों में ब्रेनवॉश की ट्रेनिंग, हिंदू विरोधी किताबें और लव जिहाद के लिए युवकों की फौज- छांगुर बाबा को लेकर सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

PunjabKesari

ओवैसी ने दावा किया कि यह बात सबसे पहले AIMIM ने ही कही थी कि बिहार में वोटर लिस्ट का रिवीजन करके चुनाव आयोग पिछले दरवाजे से NRC कर रहा है। उन्होंने बताया कि AIMIM के सदस्य जल्द ही BLO से मिलेंगे और उनसे पूछेंगे कि नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश के लोग बिहार के किन इलाकों में रहते हैं। ऐसा करके पार्टी के सदस्य उनसे सीधे मिलेंगे और सच का पता लगा सकेंगे कि वे वास्तव में भारत के नागरिक हैं या इन पड़ोसी देशों के रहने वाले हैं। AIMIM चुनाव आयोग से यह भी जानना चाहती है कि साल 2003 के वोटर लिस्ट रिवीजन में बिहार में कितने विदेशी नागरिक पाए गए थे।

ये भी पढ़ें- साइलेंट किलर के तौर पर काम करती है ये बीमारी! जान बचाने के लिए जानें क्या करें और क्या नहीं

'इंडिया' ब्लॉक में शामिल होने से इनकार क्यों?

असदुद्दीन ओवैसी ने 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं पर उन्हें दबाव में लेने का आरोप लगाया और कहा कि "एकतरफा प्यार नहीं किया जा सकता।" उन्होंने स्पष्ट कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के नेता चाहते हैं कि AIMIM उनके "गुलाम" बनकर उनके पीछे चले लेकिन ऐसा नहीं होगा। ओवैसी ने बताया कि पिछले अनुभवों और उनकी पार्टी पर लगे आरोपों के कारण ही उनका 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल होने का मन नहीं है।

AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने एक "तीसरा मोर्चा" गठित करने का सुझाव दिया है, जिस पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है। ओवैसी ने साफ किया कि AIMIM अपनी शर्तों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जहाँ पार्टी की स्थिति मजबूत है वहीं से चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि AIMIM बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने और तीसरा मोर्चा खड़ा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!