बंगाल चुनाव: भाजपा के दिग्गजों का तूफानी प्रचार, ममता ने बोला शाह पर हमला

Edited By Yaspal,Updated: 16 Mar, 2021 10:29 PM

bengal elections stormy propaganda by bjp veterans

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के दिग्गजों ने कई रैलियों के साथ मंगलवार को तूफानी प्रचार किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हाल के दिनों में मंदिरों के उनके दौरों तथा ‘चंडी पाठ'' को लेकर हमला किया। वहीं, जवाब में तृणमूल कांग्रेस की मुखिया...

कोलकताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के दिग्गजों ने कई रैलियों के साथ मंगलवार को तूफानी प्रचार किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हाल के दिनों में मंदिरों के उनके दौरों तथा ‘चंडी पाठ' को लेकर हमला किया। वहीं, जवाब में तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। बनर्जी ने धमकी दी कि यदि भाजपा निर्वाचन आयोग के कामकाज में हस्तक्षेप बंद नहीं करती तो वह आयोग के बाहर धरना देंगी।

दीदी ने मंदिरों में जाना शुरू किया
भाजपा के दिग्गज प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन रैलियां कीं और बनर्जी पर जमकर हमला बोला। योगी ने पुरुलिया जिले के बलरामपुर में एक रैली में कहा कि केवल राम के नाम से गुस्सा हो जाने वाली दीदी ने अब मंदिरों में जाना शुरू कर दिया है और वह ‘चंडी पाठ' करने लगी हैं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिष्णुपुर में रोडशो किया और बाद में बांकुड़ा जिले के कोटुलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि वर्षों तक तुष्टीकरण की राजनीति करती रहीं बनर्जी अब अपनी हिन्दू पहचान घोषित करने के लिए संस्कृत के श्लोक पढ़ रही हैं।

10 सालों में किया तुष्टिकरण
नड्डा ने कहा कि बनर्जी ने ‘मां, माटी, मानुष' के नाम पर चुनाव जीता था, लेकिन उनकी पार्टी के लोग पिछले एक दशक से महिलाओं का उत्पीड़न करने, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, तानाशाही, फिरौती और तुष्टीकरण की राजनीति जैसे कामों में लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि ममता बनर्जी अब चंडी पाठ कर रही हैं। लेकिन पिछले 10 वर्षों में आप (बनर्जी) अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण में लिप्त रही हैं। आपने राज्य में सरस्वती पूजा रोकने की कोशिश की और देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन में बाधाएं उत्पन्न कीं।''

उल्लेखनीय है कि बनर्जी ने गत नौ मार्च को नंदीग्राम में एक जनसभा में चंडी पाठ किया था जहां से वह चुनाव लड़ रही हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी चुनाव रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत के बाद जो ‘‘खेला'' होगा, वह विकास एवं शांति का ‘‘खेला'' होगा।

ममता ने किया पलटवार
भाजपा के दिग्गजों के आरोपों के जवाब में बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला और कहा कि वे चुनाव से पहले तृणमूल नेताओं को परेशान करने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाह अपनी रैलियों में कम भीड़ से हताश हो गए हैं। बनर्जी ने बांकुड़ा के मेजिया में एक चुनावी जनसभा में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा उनकी हत्या की साजिश रच रही है क्योंकि पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में पिछले सप्ताह उनके घायल होने के बाद निर्वाचन आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया। नंदीग्राम में अपने ऊपर हुए कथित हमले का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि कोई भी जख्म उन्हें विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने से नहीं रोक पाएगा।

चुनाव आयोग पर लगाए आरोप
तृणमूल प्रमुख ने कहा, ‘‘अमित शाह हताश हो गए हैं क्योंकि उनकी रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है। देश चलाने की बजाय वह कोलकाता में बैठे हैं और तृणमूल कांगेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं। वे चाहते क्या हैं? क्या वे मेरी हत्या करना चाहते हैं? क्या वे सोचते हैं कि वे मुझे मारकर यह चुनाव जीत लेंगे। यदि वे ऐसा सोचते हैं, तो वे गलत हैं।'' निर्वाचन आयोग से शाह की ‘‘हरकतों'' का संज्ञान लेने की अपील करते हुए बनर्जी ने आश्चर्य से कहा कि क्या आयोग भगवा पार्टी का राजनीतिक औजार बनकर रह गया है। उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या अमित शाह निर्वाचन आयोग को चला रहे हैं? उसकी (आयोग की) स्वतंत्रता को क्या हुआ? मेरे सुरक्षा निदेशक (विवेक सहाय) को (आयोग ने) उनके (शाह के) निर्देश पर हटा दिया।''

भाजपा टीएमसी के खिलाफ साजिश रच रही है
बनर्जी ने दावा किया कि सोमवार रात शाह ने प्रदेश भाजपा के साथ जो बैठकें की हैं, उससे वह समझ गए हैं कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने से मीलों दूर है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या गृह मंत्री देश चलाएंगे या वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, नेताओं को परेशान करने में समय बिताएंगे? क्या वह गृह सचिव को परेशान करेंगे? सीबीआई नोटिस भेजेंगे?'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ वे सभी होटल बुक करा रहे हैं। वे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के विरुद्ध साजिश रच रहे हैं, राजनीतिक विरोधियों के यहां सीबीआई एवं ईडी की टीमें भेजते हैं। वे नंदीग्राम जमीन आंदोलन करने वालों को नोटिस भेज रहे हैं। बांकुड़ा और बंगाल को इन तानाशाहों को हार का मार्ग दिखाना चाहिए।''

नड्डा ने बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी गई तो मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में लोगों को मंदिरों में पूजा-अर्चना करने से रोका। बटला हाउस मुठभेड़ से जुड़े मामले के संदर्भ में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बनर्जी ने 2008 में कहा था कि यदि यह फर्जी मुठभेड़ न निकली तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘वह अब क्या

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!