फोन टेपिंग मामले में भाजपा ने राज्यपाल से किया CBI जांच का आग्रह

Edited By Utsav Singh,Updated: 06 Apr, 2024 07:27 PM

bjp urges governor to investigate cbi in phone tapping case

राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण के नेतृत्व में तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) शासन के दौरान टेलीफोन टैपिंग मामले की केन्द्रीय जांच...

हैदराबाद : राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण के नेतृत्व में तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) शासन के दौरान टेलीफोन टैपिंग मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का आदेश देने का आग्रह किया। राज्यपाल राधाकृष्णन को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा ने 2014 से 2023 तक बीआरएस/टीआरएस सरकार के कार्यकाल के दौरान निजी व्यक्तियों और राजनीतिक विरोधियों की कथित टेलीफोन टैपिंग की चल रही जांच पर ध्यान आकर्षित किया।

PunjabKesari

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने गोपनीयता और सुरक्षा के गंभीर उल्लंघनों पर चिंता व्यक्त की है जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा ऑपरेशन को अंजाम देने के सबूत सामने आए हैं। भाजपा ने आरोपों में चुनाव के दौरान विपक्षी नेताओं के फोन टैप करना और कथित तौर पर बीआरएस नेताओं की मिलीभगत से व्यापारियों से पैसे की उगाही करना बताया है। भाजपा ने स्थिति की गंभीरता और राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरों को देखते हुए राज्यपाल से राज्य से रिपोटर् मांगने और मामले की गहन सीबीआई जांच शुरू करने का आग्रह किया, जो दोनों सरकारों और चुनाव आयोग के समवर्ती क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!