पुत्र को बचाने की कोशिश में पिता भी तेज धार में बहे, जानें पूरा मामला

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 May, 2024 01:22 AM

father also drowned in the strong current

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद कुड़यिाला के पास गंगा में नहाने गए पुत्र के तेज पानी की धार में बचाने कूदा पिता भी गुरुवार को गंगा की लहरों में समा गया। समाचार लिखे जाते तक दोनो का कोई पता नहीं चल सका था।

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद कुड़यिाला के पास गंगा में नहाने गए पुत्र के तेज पानी की धार में बचाने कूदा पिता भी गुरुवार को गंगा की लहरों में समा गया। समाचार लिखे जाते तक दोनो का कोई पता नहीं चल सका था। पिछले एक पखवाड़े में यहां अन्य आठ लोग डूब चुके हैं। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ने बताया कि आज देहरादून के सेलाकुई निवासी थापा परिवार देवप्रयाग संगम घूमने गए थे। संगम दर्शन कर वापस लौट रहे परिवार ने कौडियाला के समीप माला कुंठी के पास गंगा तट पर विश्राम करने का मन बनाया।

इसी दौरान आशीष थापा (23) पुत्र संजय थापा ने गंगा मे स्नान करने का मन बनाया। इस बीच गंगा की तेज धारा मे आशीष डूबने लगा। पुत्र को संकट मे देख उसके पिता संजय थापा ने गंगा मे छलांग लगा दी। पुत्र को बचाने के प्रयास मे पिता भी गंगा मे बहने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों ने लोगों से मदद की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंची एसडीआरफ की टीम दोने डूबे व्यक्तियों की तलाश मे गंगा मे सर्च अभियान चला रही है। जबकि पुलिस परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते 25 अप्रैल से 2 मई एक सप्ताह मे इस क्षेत्र में अब तक 8 लोग डूब चुके हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!