रात को बंद मंदिर में जबरन घुसकर पुजारी से मारपीट, BJP विधायक के बेटे पर लगे आरोप

Edited By Pardeep,Updated: 13 Apr, 2025 05:18 AM

bjp mla s son reached a famous temple at midnight and beat up the priest

मध्यप्रदेश में देवास शहर के प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर के रात में बंद होने के बाद कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश किया और पुजारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया कि एक भाजपा विधायक का बेटा भी इस...

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश में देवास शहर के प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर के रात में बंद होने के बाद कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश किया और पुजारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया कि एक भाजपा विधायक का बेटा भी इस समूह का हिस्सा था जबकि पुलिस ने इस आरोप की पुष्टि नहीं की। 

यहां कोतवाली थाने में पुजारी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, जीतू रघुवंशी (जिसका आपराधिक अतीत है) शुक्रवार देर रात आठ से 10 कारों के काफिले में अन्य लोगों के साथ मंदिर पहुंचा। नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि उन लोगों ने पुजारी से दरवाजा खोलने को कहा और जब उन्होंने इनकार कर दिया तो उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया। 

उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और करीब 50 कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस समूह का नेतृत्व किसी भाजपा नेता के बेटे ने किया था, अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि मामले की जांच जारी है। इस बीच देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि भाजपा विधायक को अपने बेटे पर नजर रखनी चाहिए, "जिसने सनातनी होने के बावजूद ऐसा कृत्य किया।"

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!